New Delhi: न्यूजीलैंड ने फॉलोऑन के बाद इंग्लैंड को हराया, भारत के बराबर पहुंचा

New Delhi: न्यूजीलैंड ने फॉलोऑन के बाद इंग्लैंड को हराया, भारत के बराबर पहुंचा

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की. मैच की बात करें तो (NZ vs ENG) इंग्लैंड के खिलाफ मेजबान कीवी टीम बेहद खराब स्थिति में थी. उसे फॉलोऑन तक खेलना पड़ा. दूसरी पारी में केन विलियम्सन ने शतक जड़कर टीम को 450 रन के पार पहुंचाया. इंग्लैंड को अंतिम दिन जीत के लिए 258 रन बनाने थे. पूरी टीम 256 रन पर सिमट गई. इससे पहले 2001 में टीम इंडिया ने भी ऐसा ही कारनामा किया था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फॉलोऑन खेलने के बाद 171 रन से जीत दर्ज की थी. अब न्यूजीलैंड ने भी 22 साल बाद घर ही ऐसा किया. 2 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. हैरी ब्रुक प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास को देखें तो चौथी बार किसी टीम को फॉलोऑन के बाद जीत मिली है.

इंग्लैंड ने पहली पारी में 435 रन बनाए थे. हैरी ब्रुक ने 186 और जो रूट ने नाबाद 153 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 209 रन बनाकर आउट हो गई. स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4 विकेट झटके. इसके बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने मेजबान टीम को फॉलोऑन दिया. दूसरी पारी में ओपनर बल्लेबाज टॉम लाथम और डेवॉन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 149 रन की बड़ी साझेदारी की. लाथम ने 83 और कॉनवे ने 61 रन बनाए.

विलियम्सन का बेहतरीन शतक

इसके बाद केन विलियम्सन ने 132, टॉम ब्लंडेल ने 90 और डेरिल मिचेल ने 54 रन बनाकर स्कोर को 483 रन तक पहुंचाया. ऐसे में इंग्लैंड को 258 रन का लक्ष्य मिला. जो रूट ने एक बार फिर 95 रन बनाए, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके. टीम ने 5 विकेट सिर्फ 80 रन पर खो दिए थे. बेन स्टोक्स ने 33 और बेन फोक्स ने 35 रन बनाकर टीम को संभाला, लेकिन वे जीत नहीं दिला सके. नील वेगनर ने 4 तो कप्तान टिम साउदी को 3 विकेट मिला.

द्रविड़ और लक्ष्मण ने छीनी थी जीत

इससे पहले 2001 में कोलकाता के ईडन गॉर्डंस पर भी टीम इंडिया ने ऐसा ही कारनामा किया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 171 रन ही बना सकी. उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा. दूसरी पारी में वीवीएस लक्ष्मण ने 281 तो राहुल द्रविड़ ने 180 रन की यादगार पारी खेली. भारत ने दूसरी पारी 7 विकेट पर 657 रन बनाकर घोषित कर दी. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को 384 रन का लक्ष्य मिला. जवाब में कंगारू टीम 212 रन पर ऑलआउट हो गई.

दूसरी पारी में ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 6 तो सचिन तेंदुलकर ने 3 विकेट लिए. सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम ने इस मैच ना सिर्फ इतिहास रचा. इसके बाद टीम इंडिया ने अंतिम टेस्ट जीतकर सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा किया था. इससे पहले 1894 और 1981 में इंग्लैंड ने फॉलोऑन के बाद दोनों ही बार ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी.


 rim7gs
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *