नई दिल्ली: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीसरे टेस्ट से पहले काफी उत्साहित दिखे. उन्होंने कहा कि प्लेइंग-11 की रेस में 17-18 खिलाड़ी हैं और सभी तैयारी में भी जुटे हुए हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND vs AUS) तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में खेला जाना है. टीम इंडिया अभी 4 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है. ऐसे में यदि भारत इंदौर टेस्ट जीत लेता है, तो सीरीज पर भी कब्जा कर लेगा. कंगारू टीम पहले दोनों ही टेस्ट 3 ही दिन में हार गई थी. ऐसे में उसके लिए वापसी आसान नहीं रहने वाली. इस बीच रोहित ने पूर्व कप्तान विराट कोहली के आइडिया को एक तरह से खारिज कर दिया है.
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 2019 में कहा था कि हमें टेस्ट के लिए सिर्फ 5 ही सेंटर्स बनाने चाहिए. स्टेट एसोसिएशन की ओर से छोटे वेन्यू पर मैच कराने की बात सही है. लेकिन वहां वनडे और टी20 कराए जा सकते हैं, पर टेस्ट के चुनिंदा सेंटर ही होने चाहिए. इसी मुद्दे पर मीडिया से बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि अगर टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देना है, तो सिर्फ चुनिंदा सेंटर्स पर इसको सीमित नहीं किया जा सकता.
छोटे सेंटर्स पर भी हों मुकाबले
रोहित शर्मा ने कहा कि टेस्ट के मुकाबले छोटे सेंटर्स पर भी होने चाहिए. मालूम हो कि इंदौर में यह टीम इंडिया का ओवरऑल सिर्फ तीसरा ही टेस्ट है. इससे पहले उसे यहां खेले गए दोनों ही मुकाबलों में जीत मिली है. मौजूदा सीरीज की बात करें, तो पहला टेस्ट नागपुर में तो दूसरा टेस्ट दिल्ली में खेला गया. चौथा और अंतिम टेस्ट अहमदाबाद में खेला जाना है. अब तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 की बात करें तो इसमें एक बदलाव हो सकता है
केएल राहुल पहले 2 टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. ऐसे में तीसरे टेस्ट में बतौर ओपनर शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है. पहले 2 मैच में बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन किया है.