IND vs AUS 3rd Test: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने से एक कदम दूर हैं. वे पहली बार इस सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं. भारतीय टीम 4 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है. तीसरा टेस्ट 1 मार्च बुधवार से इंदौर (Indore) में खेला जाना है. कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के लिए भी यह मैच अहम है. टीम यह मैच जीतकर आईसीसी ट्राॅफी की ओर कदम भी बढ़ा देगी. भारत को 2013 से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार है.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को पिछले साल तीनों फॉर्मेट की कमान मिली. वे पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बतौर कप्तान उतर रहे हैं. टीम इंडिया 4 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हैं. तीसरा मुकाबला 1 मार्च बुधवार से इंदौर में खेला जाना है. भारतीय टीम यदि यह मैच जीत लेती है, तो सीरीज पर कब्जा भी कर लेगी
टीम इंडिया यदि इंदौर टेस्ट जीतने में कामयाब रही, तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना लेगी. कोच राहुल द्रविड़ का भी यहां से गहरा नाता है. उनका जन्म इंदौर में ही हुआ. भारतीय टीम को 2013 से आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार है. ऐसे में रोहित और द्रविड़ की जोड़ी के पास लंबे इंतजार को खत्म करने का भी मौका है
रवि शास्त्री के हटने के बाद राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का कोच बनाया गया. शास्त्री के कार्यकाल में भारत ने विदेशों में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन टीम आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी थी. द्रविड़ के कार्यकाल की बात करें तो टीम पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में उम्मीद के मुताबिक खेल नहीं दिखा सकी. टीम सेमीफाइनल में हार गई थी.
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 5 बार टी20 लीग आईपीएल का खिताब जीता है. ऐसे में उनसे सभी को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अलावा इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में ही ही वनडे वर्ल्ड कप होना है. मेजबान होने के कारण भारतीय टीम दावेदार भी है. 2011 में टीम ने घर पर अंतिम बार वर्ल्ड कप जीता भी है.
यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा सीजन है. फाइनल 7 जून से इंग्लैंड में खेला जाना है. टीम इंडिया पहले सीजन के भी फाइनल में पहुंची थी, तब उसे न्यूजीलैंड से मिली थी. मौजूदा सीजन का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा सकता है. श्रीलंका की टीम भी रेस में हैं. अन्य सभी टीमें रेस से बाहर हो चुकी हैं.