KL Rahul की इंदौर टेस्ट से होगी छुट्टी, कोच द्रविड़ की शागिर्द को उतारने की तैयारी

KL Rahul की इंदौर टेस्ट से होगी छुट्टी, कोच द्रविड़ की शागिर्द को उतारने की तैयारी

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में 1 मार्च (बुधवार) से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जाएगा. इस टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर सबसे बड़ा सवाल यह है कि केएल राहुल या शुभमन गिल, दोनों में से कौन खेलेगा? टीम इंडिया की तैयारियों को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है, उससे तो यही लग रहा है कि कोच राहुल द्रविड़ अपने शागिर्द यानी शुभमन गिल को इंदौर टेस्ट में मौका दे सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि द्रविड़ ने टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में खुद गिल को काफी देर गेंदबाजी की. वहीं, केएल राहुल ने वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा ही नहीं लिया.

इंदौर टेस्ट से पहले टीम इंडिया के नेट सेशन में द्रविड़ की शुभमन गिल को गेंदबाजी करने की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. द्रविड़ का नेट सेशन में गेंदबाजी करने का फैसला कई हर किसी के लिए हैरान करने वाला है. ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि हेड कोच किसी खिलाड़ी को नेट सेशन में गेंदबाजी करे. अब इसका मकसद क्या है? इस बारे में तो टीम इंडिया मैनेजमेंट ही सही-सही जानकारी दे सकता है.

गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक ठोका था

शुभमन गिल को अबतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं मिला है. वो नागपुर और दिल्ली दोनों टेस्ट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. केएल राहुल ने दोनों टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की थी. लेकिन, वो दोनों टेस्ट में नाकाम रहे. केएल राहुल ने 3 पारियों में कुल 38 रन बनाए. इसके बाद से ही केएल राहुल की टीम में जगह को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं.

शुभमन गिल का हालिया फॉर्म अच्छा रहा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक ठोका था. वो पिछले साल वनडे में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर रहे थे.

द्रविड़ ने गिल को तराशा है

शुभमन गिल ने 13 टेस्ट की 25 पारी में 736 रन बनाए हैं. उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक ठोके हैं. गिल इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं. वो टी20 के साथ ही वनडे में लगातार रन बना रहे हैं. ऐसे में इन फॉर्म बल्लेबाज को मौका देना का यही सही वक्त है. कोच द्रविड़ इस बात को अच्छे से जानते हैं. क्योंकि वो अंडर-19 के दौर से शुभमन गिल को देख रहे हैं. उन्हें पता है कि गिल कितने टैलेंटेड खिलाड़ी हैं. यही कारण है कि द्रविड़ इस युवा बैटर का आत्मविश्वास बढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ते.

अगर इंदौर टेस्ट में शुभमन गिल के साथ रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करते हैं. तो ऑस्ट्रेलिया के लिए ये दोहरे खतरे जैसा होगा. रोहित ने नागपुर टेस्ट में शतक ठोका था और जिस तरह के फॉर्म में गिल हैं. वो भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की नींद हराम कर सकते हैं.


 ashh6w
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *