New Delhi: शादी के एक ही दिन बाद मिली खुशखबरी, कप्तान ने कहा- पहुंचो अहमदाबाद, ऑस्ट्रेलिया का तोड़ चुका है घमंड

New Delhi: शादी के एक ही दिन बाद मिली खुशखबरी, कप्तान ने कहा- पहुंचो अहमदाबाद, ऑस्ट्रेलिया का तोड़ चुका है घमंड

IND vs AUS: टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के करीब है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर (Indore) में खेला जाना है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर को अहमदाबाद में होने वाले चौथा टेस्ट में मौका देने की बात कही है.

भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के करीब है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया 2-0 से आगे है. तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में होना है. भारत यदि यह मैच जीत लेता है तो चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा.

तीसरे टेस्ट से पहले मीडिया से बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि यदि इंदौर का रिजल्ट हमारे पक्ष में रहा तो हम अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी के रूप में लेंगे. ऐसे में हम कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं. 

रोहित शर्मा ने कहा कि हम अहमदाबाद में शार्दुल ठाकुर काे आजमा सकते हैं. इसके बाद उन्होंने हंसते हुए कहा कि उन्होंने कल ही शादी की है. मालूम हो कि शार्दुल ने 27 फरवरी को गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से शादी की. इसमें रोहित भी शामिल हुए थे

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जाना है. ऐसे में वहां स्पिन ऑलराउंडर की जगह तेज गेंदबाज ऑलराउंडर अहम रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज की बात करें तो रवींद्र जडेजा के अलावा आर अश्विन और अक्षर पटेल खेल रहे हैं. तीनों ही स्पिनर हैं

हार्दिक पंड्या अभी टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट नहीं है. वे खुद ऐसा कह चुके हैं. ऐसे में शार्दुल ठाकुर को इंग्लैंड में होने वाले फाइनल में जगह मिल सकती है. शार्दुल इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में गेंद और बल्ले से कमाल दिखा चुके हैं. इस कारण टीम सीरीज जीतने में सफल रही थी

शार्दुल ठाकुर हालांकि अभी टेस्ट टीम में नहीं है. लेकिन रोहित की बात से साफ है कि चौथे टेस्ट के लिए टीम में बदलाव किया जा सकता है. जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट में शार्दुल अर्धशतक लगाने के अलावा 7 विकेट भी झटके थे. भारत ने यह मैच 3 विकेट से जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया

31 साल के शार्दुल ठाकुर इंग्लैंड के ओवल मैदान में भी कमाल दिखा चुके हैं. सितंबर 2021 में भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में 157 रन से हराया था. शार्दुल ने पहली पारी में 57 जबकि दूसरी पारी में 60 रन बनाए थे. इसके अलावा इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट मे 3 विकेट भी लिए थे


 nud9l3
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *