Motorola के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स अभी तक क्लैमशेल डिजाइन में ही आते हैं, जोकि ओरिजन क्लैमशेल फीचर फोन यानी Razr (V3) पर बेस्ड है. इसकी घोषणा साल 2003 में की गई थी. कंपनी का दो डिस्प्ले वाला मौजूदा Motorola Razr 2022 फोल्डेबल फोन फिलहाल केवल चीन में ही मिलता है. हालांकि, इस बीच कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2023) में एक नए रोलेबल कॉन्सेप्ट को शोकेस किया है.
Motorola इसकी ब्रांडिग Rizr नाम से कर रहा है. हालांकि, अभी ये एक कॉन्सेप्ट डिवाइस है. लेकन इससे भविष्य में आने वाले फोन्स की झलक साफ तौर पर देखी जा सकती है
ट्विटर यूजर Ben Wood के मुताबिक ये डिवाइस अभी तक कॉन्सेप्ट स्टेज में ही है. भले ही इसका एक फंक्शनल वर्किंग कॉन्सेप्ट MWC में शोकेस कर दिया गया है. फिलहाल फोन का नाम फाइनल नहीं किया गया है. लेकिन, एंड्रॉयड पुलिस के मुताबिक इसे Rizr नाम से ही उतारा जाएगा.
इस फोन के हैंड्स-ऑन डेमो सामने आए हैं. लेकिन, इस प्रोटोटाइप फोन के स्पेसिफिकेशन्स सामने नहीं आए हैं. काफी सारे रिपोर्ट्स में ये जानकारी दी गई है. नए फोन को MWC2023 में पेश किया गया है और इसमें 5-इंत POLED डिस्प्ले दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बढ़कर 6.5-इंच का हो जाता है.
वापस रोल होकर ये बैक पैनल में मौजूद रहता है, जिसे सेकेंडरी डिस्प्ले के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे नोटिफिकेशन देखें जा सकते हैं. जैसा कि अभी के क्लैमशेल डिजाइन वाले फोन में होता है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक मोटोरोला ने सॉफ्टवेयर इंटरफेस को भी कस्टमाइज किया है ताकी रोलेबल डिस्प्ले को बेहतर यूज किया जा सके. इसमें दिए गए ऐप्स डिस्प्ले के स्टेट के हिसाब से चेंज हो जाते हैं. खास तौर पर YouTube ऐप को ओपन करते ही ये रोलेबल डिस्प्ले खुद से ही ओपन हो जाता है
रोलेबल डिस्प्ले के लिए इस फोन में एक छोटा सा मोटर लगाया गया है. जोकि फोन में स्पेस लेता है. इसलिए इसमें बैटरी को 3,000mAh सीमित रखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक ये फोन काफी मोटा है और इसका वजन 210 ग्राम है. इसके रियर में दो कैमरे दिए गए हैं.