कॉलेज के साइकिल स्टैंड वाले ने काटा सिपाही का कान , शिकायत की जांच करने पहुंचे सिपाही को पीटा

कॉलेज के साइकिल स्टैंड वाले ने काटा सिपाही का कान , शिकायत की जांच करने पहुंचे सिपाही को पीटा

उत्तरपदेश के हरदोई में शिकायत की जांच करने गए एक कांस्टेबल की पिटाई का मामला सामने आया है,दरअसल मारपीट के एक मामले की जांच करने के लिए सिपाही को भेजा गया था, जब ड्यूटी पर तैनात सिपाही मारपीट के मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंचा तो कहासुनी के बाद आरोपी ने सिपाही की पिटाई कर दी और उसके कान पर काट लिया, पिटाई से घायल सिपाही को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां से उसे प्राथमिक उपचार देकर रवाना कर दिया गया है,पुलिस ने सिपाही के साथ मारपीट करने वाले दबंग साइकिल स्टैंड संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुटी है।

सिपाही की पिटाई का यह प्रकरण हरदोई जिले के थाना कोतवाली शहर इलाके में आरआर इंटर कॉलेज का है जहां कोतवाली शहर में ड्यूटी पर तैनात सिपाही प्रिंस कुमार मारपीट के प्रकरण की जांच करने गए थे।पुलिस के मुताबिक आरआर इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र ने साइकिल स्टैंड संचालक रोशन लाल पर मारपीट का आरोप लगाया था।छात्र का आरोप था कि रुपए के लेन-देन को लेकर रोशनलाल ने उसके साथ मारपीट की है।

सिपाही प्रिंस कुमार मामले की जांच के लिए आरआर इंटर कॉलेज गए थे जहां छात्र को साथ लेकर वह साइकिल स्टैंड संचालक के पास पहुंचा तो वहां कहासुनी होने लगी और छात्र व उसके परिजनों ने कानूनी कार्यवाही की मांग की।जिस पर सिपाही ने साइकिल स्टैंड संचालक को साथ चलने के लिए कहा तो कहासुनी के बाद साइकिल स्टैंड संचालक ने सिपाही की ही पिटाई शुरू कर दी।

आरोप है कि साइकिल स्टैंड संचालक ने सिपाही प्रिंस कुमार की लात घूंसों,डंडों से पिटाई की और मुंह से कान काट लिया और वारदात को अंजाम देकर साइकिल स्टैंड संचालक मौके से फरार हो गया।गंभीर हालत में सिपाही को सूचना के बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। फिलहाल सिपाही प्रिंस कुमार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी रोशन लाल की तलाश में जुटी है।



Leave a Reply

Required fields are marked *