UP: सीएम का जनता दरबार, बोले-माफियाओं की कमर तोड़ देंगे

UP: सीएम का जनता दरबार, बोले-माफियाओं की कमर तोड़ देंगे

गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया। इस दौरान उन्होंने अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे 300 से अधिक फरियादियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर मौजूद अफसरों से कहा कि समस्याओं के निस्तारण में देरी न हो। लोगों को शीघ्र न्याय मिले।

मुख्यमंत्री ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से दो टूक कहा कि अपराध करने वाला चाहे जो भी हो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। अपराधियों का मनोबल किसी भी सूरत में न बढ़ने पाए। सीएम ने कहा कि भूमाफियाओं की कमर तोड़ दें। ताकि वह किसी गरीब या कमजोर की जमीन पर कब्जा न कर पाएं। उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान का ख़याल रखने की हिदायत दी।

सीएम ने की गोसेवा

सोमवार की शाम दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में ही रात्रि विश्राम किया। उन्होंने मंगलवार की भोर में मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर में भ्रमण किया और फिर गो-शाला में जाकर गायों की सेवा की। यहां से मुख्यमंत्री पहले से ही कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों के बीच पहुंचे।

जल्द कराएं समस्याओं का निस्तारण

उन्होंने एक-एक व्यक्ति के पास पहुंच कर बात की। उनकी समस्याएं सुनीं। मुख्यमंत्री ने लोगों के प्रार्थना पत्रों को लेकर मौके पर मौजूद अधिकारियों को सौंप दिया। उन्होंने पीड़ितों को आश्वासन दिया कि सबकी मदद की जाएगी। साथ ही अधिकारियों को निर्देश भी दिया कि समस्याओं का निस्तारण शीघ्र कराएं। इस दौरान पीड़ित महिलाओं के साथ पहुंचे छोटे बच्चों को सीएम ने दुलार किया और अपने हाथों से उन्हें चॉकलेट भी दिया।


 zm6u31
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *