मेरठ में शादी के 16 घंटे के बाद दूल्हे की सड़क हादसे में मौत हो गई। बारात लौटने के बाद दूल्हा दोस्त के साथ बाजार सामान लेने गया था। लौटते वक्त बाइक सड़क पर फिसल गई। हादसे में दूल्हे को गंभीर चोट आई, जिससे दूल्हे की मौत हो गई। घटना मैना पट्टी की है।
दूल्हा सनी (22) मैनापूठी गांव का रहने वाला था। रविवार को उसकी शादी धूमधाम से हापुड़ के गालंद की रहने वाली पूनम से हुई। सोमवार सुबह करीब 3 बजे दुल्हन की विदाई हुई। सनी दुल्हन को लेकर सुबह 6 बजे घर पहुंचा था। दिनभर परिवार में शादी का जश्न मनता रहा। शाम को संगीत कार्यक्रम होना था। इसके लिए महिलाएं तैयारी में जुटी थीं। दूल्हा सनी अपने पड़ोसी संदीप के साथ घर का सामान लेने सरधना गया था।
सड़क पर चल रहा था निर्माण कार्य
देर शाम घर लौटते वक्त जैसे ही वह सरूरपुर थाने के सामने पहुंचे, तो वहां चल रहे सड़क निर्माण कार्य के कारण बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। इसमें दूल्हे सनी को गंभीर चोट आई। जबकि पड़ोसी संदीप को मामूली चोट लगी।
थाने के पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में दोनों को सीएचसी पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने सनी की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां रास्ते में ही सनी की मौत हो गई। वहीं, संदीप का प्राथमिक इलाज के उसे सीएचसी से छुट्टी दे दी गई।
शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन के डांस का वीडियो
शादी का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें बोलो तारा रा रा गाने पर दूल्हा-दुल्हन, घरवाले और उनके दोस्त डांस कर रहे हैं।
गुरुगाम में नौकरी करता था दूल्हा
दूल्हे की मौत के बाद परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। घर में संगीत की तैयारियों के बीच दूल्हे की अर्थी उठने की तैयारी शुरू हो गई है। पूरे गांव में मातम पसर गया। वहीं, दूल्हन रो-रोकर बेहोश हो जा रही है। गांव के ही रहने वाले अभिषेक ने बताया कि सनी दो बहनों में इकलौता भाई था। वह गुरुग्राम में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था।
ओवर स्पीड के चलते हुआ हादसा
इंस्पेक्टर सरूरपुर समर बहादुर ने बताया कि रफ्तार अधिक तेज होने की वजह से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिसमें दूल्हा सनी गंभीर घायल हो गया। जिला अस्पताल ले जाते समय सनी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि पड़ोसी संदीप को मामूली चोट आई थी। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।