इटावा सांई ब्रांड के तंबाकू कारोबारी अरविंद चौरसिया के आवास, गोदामों, शॉपिंग मॉल और शोरूम पर सेंट्रल जीएसटी विभाग की 18 घंटे छापेमारी चली। मंगलवार सुबह टीमें बैगों में दस्तावेज भर कर रवाना हो गई है।
अलग-अलग स्थानों पर कई टीमें छानबीन कर रही थी। तंबाकू कारोबारी का जीएसटी चोरी में बड़ा मामला समाने आ रहा है। पूर्व में भी व्यापारी के घर छापेमारी की जा चुकी है। भरथना के मोतीगंज मुहाल में सेंट्रल जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर की अगुवाई में कई अधिकारियों ने छापेमारी अभियान चलाया था।
आधिकारिक बयान जारी किए गए
बताते चलें, सेंट्रल जीएसटी की टीम ने सोमवार को साईं ब्रांड के तंबाकू कारोबारी अरविंद चौरसिया के आवासों, फैक्ट्री, गोदाम, शापिंग मॉल सहित कई स्थानों पर छापेमारी की।सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों ने तंबाकू कारोबारी के यहां छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया। सुबह करीब 5 बजे सभी टीमें छापेमारी पूरी करके रवाना हो गई हैं।
छापेमारी की कार्रवाई की जा चुकी है
इटावा के भरथना में आगरा की सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापेमारी की। भरथना में तंबाकू कारोबारियों के आवासों पर छापेमारी की गई। गड़बड़ियों के चलते छापेमारी की कार्रवाई का अनुमान लगाया जा रहा है। सेंट्रल जीएसटी अधिकारी छापेमारी को लेकर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। पूर्व में भी इन्ही तंबाकू व्यापारी के यहां छापेमारी की कार्रवाई की जा चुकी है।
कागजात अपने साथ ले गई टीम
बताते चलें, सोमवार दोपहर से मंगलवार सुबह तक भरथना कस्बे में वित्त मंत्रालय की टीम के डिप्टी कमिश्नर के नेतृत्व में सेंट्रल जीएसटी आगरा के जीएसटी इंस्पेक्टरों सहित अन्य टीम ने साईं ब्रांड तंबाकू व्यापारी के घर, शॉपिंग मॉल सहित फैक्ट्री और गोदामों पर छापेमारी की। जिसमें अनुमान लगाया जा रहा है कि टीम दो बैग भरकर कागजात जब्त करके अपने साथ ले गई है।
बड़े पैमाने पर होता है व्यवसाय
टीम ने एक ही समय पर घर, शॉपिंग मॉल, फैक्ट्री और गोदाम पर छापेमारी की है। अचानक हुई छापेमारी से तंबाकू व्यापारी भयभीत हो गए। भरथना कस्बे में बड़े पैमाने पर तंबाकू का व्यवसाय होता है।
जीएसटी चोरी के मामलों को लेकर पहले भी छापेमारी हो चुकी है। इस लंबी छापेमारी के दौरान तंबाकू व्यापारी के घर और गोदामों में किसी के आने जाने पर रोक भी लगाई गई थी। जिससे कि कोई भी उनके संपर्क में न रहे।