कभी देखी है सत्ताधारी नेता और सरकारी मुलाज़िम के बीच ऐसी गुत्थमगुत्था

कभी देखी है सत्ताधारी नेता और सरकारी मुलाज़िम के बीच ऐसी गुत्थमगुत्था

उत्तरपदेश के बाराबंकी जनपद में सत्ताधारी नेता और प्रशासनिक कर्मचारी के बीच हुई सरे महफ़िल गुत्थमगुत्था का शर्मनाक मामला सामने आया है । वायरल वीडियो में हैदरगढ़ के भाजपा नेता और पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित के पुत्र पंकज दीक्षित जो कि नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि भी हैं और कृषि विभाग में स्टेनो आलोक सिंह आपस मे बुरी तरह भिड़ते नज़र आ रहे हैं । 

विज्ञान केंद्र इंचार्ज डॉ शैलेश कुमार सिंह के मुताबिक, हैदरगढ़ कृषि विज्ञान केंद्र पर सोमवार से दो दिवसीय किसान मेला और कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें हैदरगढ़ विधानसभा से पूर्व विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता सुंदरलाल दीक्षित के पुत्र पंकज दीक्षित भी पहुंचे । इसी दौरान एक मीडियाकर्मी ने पंकज दीक्षित से कार्यक्रम की बाबत पूछा और किसान मेले में मौजूद किसानों की संख्या की बाबत पूछा तो पंकज दीक्षित ने बयान देना शुरू किया । डॉ शैलेश कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि पंकज दीक्षित अनाप शनाप बयानबाजी करने लगे और मंच पर बैठे लोगों पर भी अभद्र टिप्पड़ी करना शुरू कर दिया । इस बीच कृषि विज्ञान केंद्र में स्टेनोग्राफर पद पर तैनात कर्मचारी आलोक सिंह ने पंकज दीक्षित को ऐसा करने से रोका। लेकिन बात बढ़ गई और पंकज दीक्षित ने वहीं रखी प्लास्टिक की कुर्सी से आलोक सिंह पर हमला कर दिया। जवाब में आलोक सिंह भी लपके तो पंकज दीक्षित ने आलोक को उठाकर पटक दिया. काफी देर तक दोनों गुत्थमगुत्था रहे. इस बीच कई लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों को अलग किया.

भाजपा नेता पंकज दीक्षित ने बताया कि वह नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि हैं, वरिष्ठ नेता हैं लेकिन कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी और कर्मचारी उन्हें किसी भी प्रोग्राम में आमंत्रित नही करते । पंकज दीक्षित ने आरोप लगाया कि केवीके महज कागजी कोरम पूरा करता है । किसी भी कार्यक्रम में किसानों को आमंत्रित नहीं किया जाता है । उन्होंने कहा कि जब आज वे सच्चाई बयान करने लगे तो केवीके के अधिकारियों को यह नागवार गुजरा और पंजीकरण कर रहा कर्मचारी आ गया और उसने उन्हें रोका और गाली देनी शुरू कर दी।

फिलहाल पूरे मामले को लेकर सियासी और प्रशासनिक दोनो हलकों में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है । प्रशानिक लोग स्टेनोग्राफर आलोक सिंह के कैंसर जैसी बीमारी से ग्रसित होने की बात कह कर बीजेपी नेता पंकज दीक्षित की गलती ठहरा रहे हैं वहीं सियासी जन अफसरों की जनप्रतिनिधियों के प्रति दुर्भावनाओं के हवाले देकर अपने साथी का बचाव कर रहे हैं ।




 c51k76
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *