Ayodhya: परमहंस आचार्य का दावा- भारत में भगवाधारी कभी पीएम और राष्‍ट्रपति भी बनेगा

Ayodhya: परमहंस आचार्य का दावा- भारत में भगवाधारी कभी पीएम और राष्‍ट्रपति भी बनेगा

अयोध्या: इन दिनों रामनगरी अयोध्या के एक संत नायक फिल्म को हकीकत में बदलने का ख्वाब देख रहे हैं. दरअसल मीडिया की सुर्खियों में रहने के लिए तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगदगुरु परमहंस आचार्य आए दिन नया नया पैंतरा आजमाते हैं. कभी भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए आमरण अनशन की चेतावनी देते हैं, तो कभी खून से पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखते हैं. यही नहीं, कभी किसी राजनेता का सिर कलम करने पर 200, 300 और 500 रुपये का इनाम रखते हैं. इस बीच तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने प्रधानमंत्री बनने की इच्‍छा जताई है.

परमहंस आचार्य दावा करते हुए बताते हैं कि भारतीय जनता पार्टी में कुछ भी हो सकता है. कभी भी किसी को किसी भी पद पर पहुंचाया जा सकता है. साथ ही कहा कि भाजपा भगवा का सम्मान करती है, तो कभी ना कभी प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी भगवाधारी बनेगा. इतना ही नहीं, जगदगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि अगर मुझे एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला, तो मैं भारत को अपराध मुक्त कर दूंगा.

भारत विश्व गुरु बन जाएगा और…

परमहंस आचार्य ने दावा करते हुए कहा कि यदि मुझे एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला, तो यह पक्का है कि देश विरोधी नारे लगवाने वाले, पत्थरबाज, माताओं, बहनों और बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वालों को मैं जन्नत की सैर करा दूंगा. साथ ही कहा कि वहीं से भारत विश्व गुरु बन जाएगा और रामराज्य की शुरुआत हो जाएगी. इसके बाद माताओं, बहनों और बेटियों के साथ हिंसा करने की कोई सोच भी नहीं पाएगा.


 ojiv27
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *