नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया (Australia) अभी टेस्ट की नंबर-1 टीम है. ऐसे में कंगारू टीम से भारतीय दौरे पर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में भारत ने सीरीज में बेहतरीन शुरुआत की. नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को पारी से जीत मिली. फिर दिल्ली टेस्ट भी 3 दिन में खत्म हो गया. भारतीय टीम 4 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है. तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में होना है. भारत यदि यह मैच जीत लेता है, तो सीरीज पर भी कब्जा कर लेगा. साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी अपनी जगह पक्की कर लेगा. लगातार 2 हार के बाद कहा जा रहा है कि क्या यह ऑस्ट्रेलिया की सबसे खराब टेस्ट टीम है. तो आइए हम आपको इस बारे में बताते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के 15 खिलाड़ियों में भारत में टेस्ट की कप्तानी की, लेकिन कोई भी रिकॉर्ड नहीं सुधार सका. ऑस्ट्रेलिया के विदेशी धरती पर टेस्ट रिकॉर्ड को देखें, तो यह भारत में सबसे खराब है. कंगारू टीम ने भारत में अब तक 52 टेस्ट खेले हैं. 23 में उसे हार मिली है. यानी टीम ने 44 फीसदी टेस्ट गंवाए हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में 1956 से टेस्ट सीरीज खेल रही है.
इंग्लैंड में 54 टेस्ट हारे
ऑस्ट्रेलिया को सबसे अधिक हार इंग्लैंड में मिली. उसने यहां 54 टेस्ट गंवाए हैं. हालांकि इंग्लैंड में उसने 176 टेस्ट खेले हैं. यानी उसने 31 फीसदी मुकाबले गंवाए हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका में 16, वेस्टइंडीज में 14 और पाकिस्तान में 7 टेस्ट में हार मिली है. इसके अलावा न्यूजीलैंड-श्रीलंका में 5-5 और बांग्लादेश में एक टेस्ट में हार मिली है.
6 सीरीज में नहीं मिली एक भी जीत
ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में 15वीं टेस्ट सीरीज खेल रही है. 6 बार वह सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत सकी. अब 7वीं बार भी भारतीय टीम कंगारू टीम को ऐसी ही हार देना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम 2004-05 के बाद भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है और लगातार 5वीं सीरीज में हार का खतरा मंडरा रहा है. 2012-12 में टीम इंडिया को 4-0 से बड़ी जीत मिली थी.