भारतीय क्रिकेट टीम में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की छाप लंबे समय तक रहने वाली है. उनके संन्यास लेने के इतने सालों बाद भी विकेट के पीछे के मैच पलटने वाले खिलाड़ी की तलाश जारी है. वैसे रोहित शर्मा के हालिया बातों को सुनने के बाद ऐसा लगता है कि शायद यह तलाश खत्म हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी ने खुद इस बात का खुलासा किया कि कप्तान रोहित शर्मा ने उनसे कहा आपके अच्छा डीआरएस कोई और नहीं ले सकता.
भारतीय क्रिकेट टीम में इन दिनों जो एक बात सबसे ज्यादा खटकती है वो मैच के दौरान सही फैसला लेना. जब तक पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम में मौजूद थे तो सारे फैसले सटीक और आत्मविश्वास से लिए जाते थे. कुछ लोगों ने तो डीआरएस को ही धोनी रिव्यू सिस्टम कहना शुरू कर दिया था. अब मैदान पर जब रिव्यू लेना होता है कप्तान हर किसी की तरफ देखता है लेकिन आत्मविश्वास किसी के चेहरे पर नजर नहीं आता.
अब कप्तान रोहित शर्मा ने खुद एक खिलाड़ी को रिव्यू में सबसे बेहतर बताया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले विकेटकीपर केएस भरत ने इस बात का खुलासा किया है कि कैसे रोहित शर्मा ने उनको बताया था कि इस टीम में डीआरएस का सबसे अच्छा निर्णय वो कर सकते हैं.
रोहित शर्मा ने केएस भरत से कहा, आप डीआरएस के बारे में निर्णय लेने वाले सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. आपका मन जो कहता हो उसपर पूरी तरह से भरोसा किया कीजिए. वैसे ये बात कप्तान ने उनको एक विकेटकीपर के तौर पर विकेट के पीछे होने की वजह ेस कहा होगा. महेंद्र सिंह धोनी भी विकेट के पीछे से डीआरएस को लेकर सही निर्णय किया करते थे.
भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत को एक गंभीर कार एक्सीडेंट में घायल होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जगह नहीं दी गई. चयनकर्ताओं ने केएस भरत और ईशान किशन को विकेटकीपर के तौर पर टीम में चुना. केएस भरत को नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में डेब्यू का मौका मिला जबकि ईशान अबतक बारी का इंतजार कर रहे हैं.
केएस भरत ने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में बल्ले से कुछ खास नहीं किया था लेकिन विकेट के पीछे काफी अच्छे नजर आए. ऑस्ट्रेलिया के स्टार को नागपुर टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने शानदार ढंग से स्टंप किया था. दूसरी पारी में कप्तान पैट कमिंस का कैच पकड़ा था. दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 3 कैच पकड़े थे.