सोशल मीडिया कंपनी लोगों को इंगेज रखने और क्रिएटर्स को पैसा कमाने देने के लिए कई बदलाव करती रहती हैं. अभी लोग YouTube और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म्स से पैसा कमा पाते हैं. अब ऐसा ट्विटर से भी हो सकता है. इस बारे में कुछ समय पहले कंपनी के मुखिया एलन मस्क ने हिंट दिया था.
एक यूजर नए ब्लू फीचर की मदद से एक लंबा ट्वीट किया था. इस फीचर के जरिए 4,000 कैरेक्टर्स के साथ ट्वीट्स क्रिएट कर सकते हैं. इस पर मस्क ने रिप्लाई करते हुए कहा था कि ये लॉन्ग ट्वीट का अच्छा इस्तेमाल है.
साथ ही मस्क ने ये भी कहा था कि अगले अपडेट में बेसिक फॉर्मेटिंग के साथ काफी लंबे ट्वीट्स की इजाजत मिलेगी. ताकी आप ट्विटर पर किसी भी तरह का कंटेंट पोस्ट कर सकें.
इसके अलावा हम सब्सक्रिप्शन में भी बदलाव कर रहे हैं ताकी आप कुछ कंटेंट के लिए लोगों से चार्ज भी कर सकें और यूजर्स एक क्लिक में पेमेंट भी कर सकें. मस्क के इस पोस्ट पर काफी यूजर्स ने अपने विचार भी रखे थे.
एक यूजर ने लिखा क्या आप ट्वीट पढ़ने के लिए चार्ज करेंगे?. इसी तरह एक ने लिखा कि आइडिया अच्छा है. ऐसे में अब ऑथर ट्विटर पर पूरी किताब को पब्लिश कर सकेंगे. एक चैप्टर को एक ट्वीट में रखा जाएगा और पहलान ट्वीट ही फ्री रहेगा.
अगर ऐसा फीचर माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर जल्द आ जाता है. तो ये क्रिएटर्स के लिए अपने फॉलोअर्स से पैसे कमाने का अच्छा जरिया बन सकेगा. आपको ये भी बता दें कि भारत में ब्लू सर्विस को लॉन्च कर दिया गया है और इसकी कीमत एंड्रॉयड और iOS के लिए 900 रुपये और वेब के लिए 650 रुपये रखी गई है.