प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के एक आरोपी का एनकाउंटर

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के एक आरोपी का एनकाउंटर

प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल एक बदमाश का एनकाउंटर किया है। बदमाश का नाम अरबाज है। मुठभेड़ सोमवार दोपहर धूमनगंज में नेहरू पार्क के पास हुई। पुलिस के मुताबिक, वारदात के बाद से अरबाज नेहरू पार्क इलाके में छिपा था।

उसने पुलिस पर गोली चलाई। जिसमें एक सिपाही घायल हो गया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। उसके सीने और पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल अरबाज को स्वरूपरानी नेहरू (SRN) अस्पताल भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।

हमला करने वालों में अरबाज शामिल था

उमेश पाल पर हमला करने के बाद अरबाज का चेहरा CCTV फुटेज में आया था। पता चला था कि पुरामुफ्ती के सल्लाहपुर निवासी अरबाज नाम का शातिर अपराधी कार चला रहा था। उसने उमेश पर हमला भी किया था।

अरबाज अतीक अहमद के बेटे असद का ड्राइवर था। हमलावरों की क्रेटा गाड़ी पुलिस ने बरामद की है। अरबाज को बाहुबली अतीक अहमद का बेहद खास माना जाता था। उसका पिता भी अतीक अहमद की गाड़ी चलाता था।

अतीक की पत्नी और करीबी से पूछताछ जारी

अतीक अहमद की पत्नी और बसपा नेता शाइस्ता परवीन, उनके बेटे एजम, अबान, अली, उमर और दोस्त रेहान से पुलिस पूछताछ कर रही है। जेलों में बंद अतीक के गुर्गों से भी यूपी STF पूछताछ कर रही है। यही नहीं, अहमदाबाद जेल में बंद अतीक से मिलने वालों की भी डिटेल खंगाली जा रही है।

इस काम में जेल अधीक्षक को भी लगाया गया है। पुलिस को इस बात की भी आशंका है कि शूटर नेपाल न भाग जाएं। यही कारण है कि नेपाल के सीमावर्ती जिलों को अलर्ट मोड में डाल दिया गया है।

अतीक की पत्नी ने सीएम योगी से की CBI जांच की मांग

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। शाइस्ता परवीन ने पत्र में प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमेश शर्मा और एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश पर विरोधियों से मिलकर पति अतीक अहमद और अतीक के छोटे भाई अशरफ की हत्या की सुपारी लेने का आरोप लगाया है।

यह आशंका भी जताई है कि उनके पति अतीक अहमद और बेटों का पुलिस एनकाउंटर कर सकती है। शाइस्ता ने उमेश पाल हत्याकांड में दर्ज केस की सीबीआई से जांच करवाने की मांग भी की है।

अतीक के घर के आसपास सर्च ऑपरेशन

उमेश पर हमले में अतीक के बेटे असद ने जिस संभावित सफेद रंग की क्रेटा कार का इस्तेमाल किया था। वह चकिया के अतीक के घर के पास एक खाली प्लॉट में लावारिस पड़ी थी। उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी।

STF उस कार को कब्जे में लेकर इंजन और चेसिस नंबर से गाड़ी के मालिक तक पहुंच गई है। पूछताछ के बाद प्रयागराज पुलिस ने रविवार की शाम अतीक के घर के आसपास सर्च अभियान चलाया। हालांकि पुलिस को हमलावरों का कोई क्लू नहीं मिला है।

गुलाम की पत्नी, भाई और BJP नेता को भी पुलिस ने उठाया

नामजद अतीक के गुर्गें गुलाम के भाई और भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राहिल हसन को भी पुलिस ने 24 फरवरी को ही उठा लिया। उसके बाद से उनका पूरा परिवार घर छोड़कर कहीं चला गया है। घर पर ताला लगा है। पुलिस ने राहिल हसन को हिरासत में ले रखा है। शिवकुटी थाना के रसूलाबाद में रहने वाले राहिल हसन के साथ ही गुलाम की पत्नी सना बेगम से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

DGP बोले- जल्द होगी गिरफ्तारी

DGP डीएस चौहान ने कहा, प्रयागराज में उमेश पाल के मर्डर केस में शामिल लोगों की गिरफ्तारी जल्द होगी। STF और प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट सबूतों पर काम कर रही है। पुलिस की कई टीमें शूटरों की तलाश में लगी हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि इस केस को जल्द अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।

सीएम से मिलीं पूजा पाल, मांगी Y+ सुरक्षा

चायल की सपा विधायक पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रविवार को उनके आवास पर मुलाकात की। अपने लिए Y+ श्रेणी सुरक्षा की मांग की है। पूजा पाल ने राजू पाल की हत्या के मामले में चल रही CBI जांच के गवाहों को सुरक्षा देने की मांग की है। पूजा पाल के मुताबिक, सीएम योगी ने कहा कि हमे मजबूती से खड़े रहने के लिए कहा गया है। पढ़ें पूरी खबर..

हत्याकांड में शामिल अपराधियों के घरों पर चलेगा बुलडोजर

PDA यानी प्रयागराज विकास प्राधिकरण हत्याकांड में शामिल अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। इन अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। इसमें दो अपराधियों के घरों की जानकारी जुटाई गई है। इनके घर राजरूपपुर और तेलियरगंज में हैं। इनके घर का नक्शा PDA की ओर से नहीं पास कराया गया है। PDA के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान ने बताया, 'इस घटना में शामिल अपराधियों के घरों से जुड़े कागजात आदि देखे जा रहे हैं। जल्द ही बड़े कदम उठाए जाएंगे


 jcom3t
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *