मथुरा के थाना फरह क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट के कारण सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने के कारण सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ और मकान गया। हादसे में चार साल के बच्चे की मौत हो गई। तीन लोग घायल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
सो रहे 4 लोग दब गए
दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण आग की लपटों से सिलेंडर फट गया। पड़ोसी का घर भी चपेट में आ गया। मकान में सो रहे दंपती सहित चार लोग दब गए। अस्पताल में एक बच्चे की मौत हो गई। तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
रेडीमेड कपड़ों की दुकान में शॉर्ट सर्किट
थाना फरह क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद में सुंदर की रेडीमेड कपड़ों की दुकान है। दुकान के ऊपर ही उनका मकान है। सुंदर रविवार को दुकान बंद कर अपने परिवार को लेकर शादी में चले गए थे। देर रात रेडीमेड की दुकान में शार्ट सर्किट होने की वजह से दुकान में आग लग गई। आग लगने के कारण दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया।
आग ने घर में रखे सिलेंडर को लिया चपेट में
आग की लपटों ने दुकान के बाद ऊपर बने मकान को जद में ले लिया। इसके कारण घर में रखे सिलेंडर ने आग पकड़ ली। गैस सिलेंडर में आग लगने से फट गया। सिलेंडर फटने के कारण सुंदर का दो मंजिला मकान पड़ोसी मुकेश के घर पर भरभरा कर गिर गया।
पड़ोसियों ने दबे लोगों को निकाला
मकान गिरने से जीवाराम का पूरा मकान गिर गया और मकान में जीवाराम उसकी पत्नी ओमवती आठ वर्षीय पुत्र मनोज और चार वर्षीय पुत्र डैनी मकान में दब गए। धमाके और मकान गिरने की आवाज सुन कर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। शोर-शराबा हुआ और उन्हें खोजने लगे तो बड़ी मुश्किल से चारों को बाहर निकाला गया।
पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची मौके पर
मकान के मलबे में दबने के कारण घायल हुए चारों लोगों को फरह स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान 4 वर्षीय डैनी की मौत हो गई। सूचना पर परखम चौकी इंचार्ज नरेश चंद्र और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई।