UP: मायावती बोलीं- अतीक सपा के प्रोडक्ट, उमेश पाल हत्याकांड पर कहा- दोष साबित हुआ तो शाइस्ता परवीन को पार्टी से निकाल देंगे

UP: मायावती बोलीं- अतीक सपा के प्रोडक्ट, उमेश पाल हत्याकांड पर कहा- दोष साबित हुआ तो शाइस्ता परवीन को पार्टी से निकाल देंगे

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में सियासत तेज हो गई है। सदन में अखिलेश यादव योगी सरकार की एनकाउंटर वाली छवि पर सवाल उठा चुके हैं। अब बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अतीक अहमद को सपा का प्रोडक्ट बताया है।

मायावती ने सोमवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा- उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद की पत्नी के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है। दोष साबित होता है, तो शाइस्ता परवीन को बसपा से बाहर कर दिया जाएगा। बता दें कि कुछ दिन पहले ही अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटे बसपा में शामिल हुए थे। बसपा ने शाइस्ता परवीन को प्रयागराज मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है।

अब आपको पढ़वाते हैं कि मायावती ने क्या-कुछ लिखा है...

राजनीति करना ठीक नहीं

मायावती ने कहा कि अतीक अहमद सपा के प्रोडक्ट हैं। सपा पार्टी से वह MP और MLA रहे। राजू पाल की पत्नी भी BSP से सपा में चली गईं हैं। जिस पार्टी को वह मुख्य दोषी ठहराती थीं, फिलहाल इसकी आड़ में कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं है। ये सभी को पता है कि बीएसपी किसी निर्दोष को सजा नहीं देती है। ये भी सच है कि पार्टी किसी जाति, धर्म के आपराधिक तत्वों को बढ़ावा भी नहीं देती है।

मायावती का ट्वीट नंबर 1

Leave a Reply

Required fields are marked *