इटावा में होली पर्व को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। रंगों का पर्व होली के मद्देनजर अभी से इटावा पुलिस मुस्तैद हो गई है। जिलाधिकारी, और एसएसपी ने लेखपाल, तहसीलदार, पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
इटावा के जिलाधिकारी अवनीश राय और एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस अमले के सभी अफसरों को इस बात के निर्देश दिए हैं कि होली पर्व शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसी के साथ में कहीं कोई अप्रिय घटना से जुड़ा हुआ अगर समाचार पहले से पुलिस के पास है तो पुलिस को पहले से पूरी तरह से सजगता बरतने की जरूरत है।
इटावा के एसएसपी ने सभी दरोगाओ को इस बात के निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानों, और शहरी क्षेत्र में सभासदों से उनके नंबरों के जरिए संपर्क में रहें ताकि किसी भी तरह की अप्रिय समाचार की जानकारी आने के बाद त्वरित ढंग से पुलिस का पहुंचना संभव हो सके।
जिला अधिकारी अवनीश राय ने बताया कि होली पर्व के मद्देनजर राजस्व विभाग से जुड़े हुए सभी अधिकारियों और कर्मियों को इस बात के निर्देश दे दिए गए हैं कि, पूर्व में अगर कहीं होली पर किसी भी तरह की कोई अनहोनी से जुड़ी हुई घटना हो तो विशेष करके एहतियात बरतने की आवश्यकता है। स्थानीय स्तर पर लोगों से संपर्क में रह करके घटनाओं पर ध्यान देने की आवश्यकता बेहद है।
साथ ही जिले भर में किन किन स्थानों में पूर्व से होलिका दहन किया जाता है इसकी सूची और उन लोगों से बातचीत करके किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो उस पर भी जानकारी जुटाई जाए।