उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की पुलिस ने दस दिन पहले सड़क पर हत्या करके फेंके गए युवक के शव के मामले का खुलासा करते हुए जहरखुरानी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने युवक को लिफ्ट देने के बहाने वाहन में बैठाकर नशीला पदार्थ खिला दिया था लेकिन जब युवक होश में नहीं आया तो उसके सर पर पत्थर मार कर सड़क हादसा दिखाने के लिए उसे सड़क पर फेंक दिया था जिसकी सड़क पर पड़े होने के बाद अधिक खून बहने से मौत हो गयी थी। शुरुआती दौर में पुलिस भी उसे सड़क हादसा ही मान रही थी लेकिन युवक का मोबाइल और सामान गायब होने के बाद पुलिस ने अज्ञात हत्यारो के खिलाफ मामला दर्ज करके जब मामले की तफ्तीश शुरू की तो वाहन के जरिये पुलिस के हाथ इस जहरखुरानी गिरोह का राज सामने आ गया। इस मामले में एक आरोपी अभी फरार है। पकड़े गए आरोपी कभी किसी वाहन में सवारी को बैठा कर उसको नशीला पदार्थ खिलाकर और सुंघा कर बेहोश करने के बाद लूटपाट करते या कभी खुद ही सवारी बनकर ई रिक्शा और दूसरे वाहन लूट लेते थे। पुलिस ने इनके पास से मृतक युवक के मोबाइल कागजात व लूटे हुए ई-रिक्शा और ई रिक्शा काटने के पार्ट्स बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपी लखनऊ से लेकर कई जिलों में जहरखुरानी की वारदातें कर चुके हैं जिन पर कई मामले भी दर्ज है।
हरदोई की देहात कोतवाली पुलिस और स्वाट ,सर्विलांस टीम के पहरे में खड़े इन आरोपियों का नाम रामनिवास है जो कोतवाली शहर के गुमानी पुरवा गांव का रहने वाला है जबकि दूसरा गौरव नानक गंज ग्रांट कोतवाली देहात का रहने वाला है और इसी का ही एक साथी वीरेंद्र इसी के गांव का रहने वाला है। वीरेंद्र इन लोगो के चोरी के माल को ठिकाने लगाने में इनका साथ देता है। पुलिस के मुताबिक 15 फरवरी को हरदोई शाहजहांपुर रोड पर 30 साल के युवक राहुल का शव सड़क पर बरामद हुआ था जो शुरुआती दौर में सड़क हादसा लग रहा था। हालांकि घरवाले हत्या की बात कर रहे थे वही युवक का मोबाईल और सामान गायब होने के बाद पुलिस ने घरवालों की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज करके पूरे मामले की तफ्तीश शुरू की। पुलिस के मुताबिक मृतक युवक ने अपने घर पर किये आखरी काल में बताया था की वो लखनऊ के दुबग्गा से एक वैगनआर कार में बैठकर हरदोई आ रहा है जबकि उसके बाद उसका शव पड़ा मिला। तफ्तीश के दौरान पुलिस की टीम ने लखनऊ के दुबग्गा इलाके में सीसीटीवी फुटेज की तलाश शुरू की तो तलाश के दौरान एक जगह सीसीटीवी में युवक वैगनआर कार में बैठता हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस की टीम वैगनआर कार की तलाश में लग गई पुलिस को सूचना मिली कि घटना से संबंधित वैगनआर कार कोतवाली देहात के नानक गंज झाला की ओर आ रही है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके कार को रोका तो कार में रामनिवास और गौरव सवार मिले दोनों की तलाशी के साथ जब कार की तलाशी ली गयी तो कार में मृतक राहुल कुमार वर्मा की एक पासबुक और आधार कार्ड की छाया प्रति बरामद हुई। इसके अलावा गाड़ी में ही कुछ बेहोश करने की दवाई बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि वह लोग इस वैगनआर कार से सवारियों को लिफ्ट देते हैं तथा कभी ई-रिक्शा को बुक करके सवारियों को नशीला पदार्थ सुंघाकर या खिलाकर टप्पेबाजी और कभी-कभी ई रिक्शा पर खुद सवार बन कर ई रिक्शा चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश करके ई रिक्शा लूट कर लेते हैं।
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि मृतक राहुल को उन लोगों द्वारा दुबग्गा में कार में बैठाया गया था वहां उसे नशीला पदार्थ सुंघा कर उसका सामान छीन लिया लेकिन जब उसे आधी रात तक होश नहीं आया तो वो लोग घबरा गए जिसके बाद उन्होंने आधी रात बाद राहुल के सर पर ईंट मारकर उसे सड़क पर फेंक दिया जिससे वारदात दुर्घटना में बदल जाए। आरोपियों ने बताया उनके लूट के सामान को खपाने का काम वीरेंद्र करता है। जिसके बाद पुलिस टीम ने छापा मारकर वीरेंद्र के पास से इन लोगो के द्वारा लुटे गए तीन ई रिक्शा ,पुरानी बैटरी ,इ रिक्शा काटने के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस को इस मामले में एक और आरोपी की तलाश है जो राहुल की हत्या की वारदात में शामिल था और शाहजहांपुर जनपद का बताया गया है। पुलिस उसकी जल्द गिरफ्तारी करने का दावा कर रही है। पुलिस के मुताबिक पकडे गए सभी बदमाशों पर लखनऊ से लेकर हरदोई के कई थानों में आपराधिक वारदातों के मामले दर्ज हैं।