New Delhi: राहुल द्रविड़ की बुराई नहीं करेंगे सुनील गावस्‍कर, रमीज राजा ने ऐसा क्‍यों बोला?

New Delhi: राहुल द्रविड़ की बुराई नहीं करेंगे सुनील गावस्‍कर, रमीज राजा ने ऐसा क्‍यों बोला?

नई दिल्‍ली: पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम और उसके कप्‍तान बाबर आजम पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर के निशाने पर हैं. शोएब ने कहा कि बाबर सही तरीके से अंग्रेजी नहीं बोल पाते, जिसकी वजह से पाकिस्‍तान का मजाक उड़ता है. इस मसले पर पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने शोएब को जमकर फटकार लगाई हैं.

रमीज राजा ने कहा, एक क्रिकेटर के लिए यह ज्यादा जरूरी है कि वो पहले अच्छा इंसान बने और फिर ब्रांड. उन्‍होंने कहा, शोएब अख्तर बस अपने भ्रम में रहते हैं. उन्हें कामरान अकमल से भी परेशानी थी. वो चाहते हैं कि सभी लोग ब्रांड बन जाए, लेकिन एक अच्छा इंसान बनना पहले बेहद जरूरी है. रमीज राजा ने शोएब को भारतीय खिलाड़ियों से सीख लेने की नसीहत भी दी. बकौल रमीज, टीम इंडिया में कोई भी परेशानी चल रही हो, लेकिन सुनील गावस्कर लोगों के सामने आकर राहुल द्रविड़ की आलोचना नहीं करेंगे। एक टीवी शो में रमीज राजा ने यह भी कहा कि शोएब अख्तर को एक हद में रह कर अपने बयान देने चाहिए.

‘पाकिस्‍तान में नहीं है कोई सुपर स्‍टार’

शोएब अख्‍तर ने कहा था कि इस वक्‍त नेशनल टीम में कोई सुपर स्‍टार नहीं है. बाबर आजम और शाहीन अफरीदी का जिक्र आने पर रावलपिंडी एक्‍सप्रेस ने कहा, कोई एक खिलाड़ी बताइए जो कैमरे के सामने सही तरह से बोल पाता हो. ना ही किसी को ठीक से अंग्रेजी आती है. खुद को प्रजेंट तक नहीं कर पाते हैं. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्‍यू में शोएब अख्‍तर ने कहा, “मैं पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड का चेयरमैन बनना चाहता हूं, ताकि सुपर स्‍टार बना सकूं. पहले 50 फ‍िर 100 और एक वक्‍त आएगा जब पाकिस्‍तान में 2000 क्रिकेट सुपर स्‍टार होंगे. मेरे चेयरमैन होने पर खिलाड़ी हर तरह से डेवलप होंगे.” रमीज राजा की बाबत शोएब अख्‍तर ने कहा, वो पीसीबी में एक्‍सपोज होने के लिए आए थे.

कामरान अकमल का भी उड़ाया मजाक

शोएब अख्तर ने इसके बाद कामरान अकमल की अंग्रेजी पर भी सवाल खड़े किए. कामरान एक लाइव शो में मौजूद थे, उसी दौरान शोएब की एंकर से बातचीत हुई. शोएब ने कहा कि कामरान अकमल हमारा मैच विनर था. वो शायद सुन रहे होंगे. मैं उनकी बातें सुन रहा था. वो शो में कह रहे थे सक्रीन, जबकि होता स्क्रीन है.

Leave a Reply

Required fields are marked *