भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला जाना है. 1 मार्च से शुरू होने वाले इस मुकाबले की काफी ज्यादा अहमितय है. लगातार दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका भारत इस मैच को जीत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर एक बार फिर से कब्जा करेगा वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट भी हासिल हो जाएगा. इस मैच में कोच रोहुल द्रविड़ पर सबकी नजरें रहेंगी. उनका एक फैसला दो खिलाड़ियों की किस्मत तय करने वाला है.
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाना है. लगातार दो मैच हार चुकी ऑस्ट्रेलिया के लिए यह करो या मरो का मैच है. भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट भी पक्का कर लेगी. इस मुकाबले में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी चर्चा हो रही है.-AP
कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के सामने तीसरे टेस्ट मैच से पहले एक बड़ा सवाल है. पहले दो टेस्ट में खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत के साथ बने रहा जाए या फिर ईशान किशन को डेब्यू करने का मौका दिया जाए. भरत ने नागपुर और दिल्ली में पहली पारी में निराश किया था लेकिन दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में कुछ अच्छे शॉट्स लगाए थे..
ईशान किशन अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और वो हाल ही में वनडे में डबल सेंचुरी जमाकर आ रहे हैं. टीम की जरूरत के मुताबिक नीचले क्रम में वो तेज पारी खेल सकते हैं. विकेटकीपर में भी उनकी दम है ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ के सामने धर्मसंकट है कि वो ईशान को डेब्यू का मौका दें या फिर केएल भरत के साथ ही तीसरे टेस्ट मैच में उतरें.
केएस भरत की बात करें तो घरेलू क्रिकेट में उनके नाम काफी ज्यादा रन हैं और वो तिहरा शतक भी जमा चुके हैं. दिल्ली टेस्ट में उनके बल्ले से 23 रन निकले थे. नाबाद पारी के दौरान केएस भरत ने 3 चौके और एक छक्का लगाया था. आत्मविश्वास से भरी पारी को देखन के बाद ड्रेसिंग रूम से विराट कोहली ने भी उनके लिए तालियां बजाई थी
कोच राहुल द्रविड़ के एक फैसले पर दो खिलाड़ियों का टेस्ट करियर इस वक्त टिका हुआ है. अगर केएस भरत की जगह पर ईशान किशन को मौका दिया जाता है तो फिर भरत की वापसी को लेकर सवाल खड़़ा हो जाएगा. अगर कोच भरत के साथ बने रहते हैं तो फिर ईशान किशन को डेब्यू का मौका कब मिलेगा ये सवाल रहेगा.