वॉट्सऐप एक नया फीचर लेकर आ रही है. इस फीचर के जरिए यूजर्स आईओएस बीटा पर स्टेटस अपडेट रिपोर्ट कर सकेंगे. फिलहाल यह फीचर कुछ बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध होगा.
वॉट्सऐप दुनिया की सबसे लोकप्रिय सोशल मैसेजिंग ऐप में से एक है. भारत में लगभग 49 करोड़ लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. इसे भारत में भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. वॉट्सऐप हर साल अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आती है. यह फीचर्स यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहद शानदार बनाते हैं. इस बीच जानकारी सामने आई है कि वॉट्सऐप एक ऐसा फीचर लेकर आ रही है, जो यूजर्स को गलत स्टेट्स लगाने पर रिपोर्ट करने की इजाजत देगा.
Webetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीटा टेस्टर को अपने स्टेटस अपडेट में एक नया रिपोर्ट विकल्प दिखाई देगा. इस फीचर की मदद से यूजर्स उस स्टेटस अपडेट की रिपोर्ट कर सकते हैं, जो वॉट्सऐप के नियमों का उल्लंघन करता है. एक बार रिपोर्ट किए जाने के बाद स्टेट्स मॉडरेशन टीम को भेजा जाएगा. यह सुविधा सुनिश्चित करती है कि मैसेज, मीडिया, लोकेशन शेयरिंग, कॉल और स्टेट्स अपडेट सभी डिवाइसों पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित रहें.
इसका मतलब यह है कि वॉट्सऐप, मेटा या किसी थर्ड पार्टी के प्रॉक्सी प्रोवाइडर्स यूजर्स के मैसेज और प्राइवेट कॉल नहीं देख सकेंगे. नई सुविधा यूजर्स के लिए काफी उपयोगी है. यह सभी यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म को और ज्यादा सुरक्षित बनाएगी.
रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन को इंस्टॉल करने के बाद स्टेट्स अपडेट रिपोर्ट फीचर कुछ बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध होगा और आने वाले दिनों में इसे और अधिक यूजर्स के लिए रोल आउट किए जाने की उम्मीद है. पिछले महीने वॉटसऐप कथित तौर पर एंड्रॉयड बीटा के लिए इस फीचर पर काम कर रहा थी.
इससे पहले कंपनी ने मैसेज एडिटिंग करने की सुविधा देनी की घोषणा की थी. इस फीचर को इस साल कभी भी जारी किया जा सकता है. यह फीचर यूजर्स को गलत मैसेज भेजने पर उसे डिलीट किए बिना एडिट करने का विकल्प देगा.