New Delhi: भारत में Infinix Inbook Y1 Plus की सेल शुरू, Core i3 प्रोसेसर लैस होगा लैपटॉप, कीमत भी कम

New Delhi: भारत में Infinix Inbook Y1 Plus की सेल शुरू, Core i3 प्रोसेसर लैस होगा लैपटॉप, कीमत भी कम

नई दिल्ली: इंफीनिक्स ने हाल ही में भारत में अपना Infinix Y1 Plus लैपटॉप लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे Infinix Y1 Plus को एंट्री-लेवल सेगमेंट में पेश किया है. नया लैपटॉप Intel के Core i3 प्रोसेसर लैस होगा. इसमें 8GB का LPDDR4x रैम मिलेगी. लैपटॉप USB टाइप-सी पोर्ट के के साथ आएगा. Infinix के इस लैपटॉप एक बार चार्ज करने पर आप 10 घंटे का वीडियो प्लेबैक कर सकते हैं. लैपटॉप में आपको डेडिकेटेड GPU नहीं मिलेगा.

Y1 प्लस लैपटॉप में 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. लैपटॉप में कंपनी एक बैकलिट LED कीबोर्ड दे रही है, जो इस सेगमेंट कम ही देखने को मिलता है. ग्राहक इस लैपटॉप को ऑनलाइन खरीद सकते हैं. लैपटॉप फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध और लोग इसे ब्लू, ग्रे और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.

Infinix Inbook Y1 Plus के फीचर्स

Infinix Inbook Y1 Plus पतले और हल्के डिजाइन के साथ आता है. इसे एक एल्यूमीनियम एलॉय से बनाया गया है. लैपटॉप में फुल एचडी रेजोलूशन के साथ 15.6 इंच का नैरो-बेजल डिस्प्ले मिलता है. हालांकि, डिवाइस में फैंसी हाई रिफ्रेश रेट सपोर्ट नहीं दिया गया है. इसकी स्क्रीन में 250 निट्स पीक ब्राइटनेस और एंटी ग्लेयर प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स से लैस है. लैपटॉप में प्रीमियम एजी ग्लास टचपैड और एक बैकलिट LED कीबोर्ड भी दिया गया है.

नहीं मिलेगा डेडिकेटेड GPU

बेहतर परफोर्मेंस के लिए लैपटॉप में एक Intel Core i3-1005G1 डुअल-कोर प्रोसेसर दिया गया है. यह Intel UHD ग्राफिक्स से लैस है. इसमें डेडिकेटेड जीपीयू नहीं दिया गया है. दरअसल यह एक नोटबुक- स्टाइल का लैपटॉप है, इसलिए कंपनी ने इसमें डेडिकेटेड GPU नहीं दिया है.

विंडोज 11 पर होगा बूट

लैपटॉप विंडोज 11 होम ओएस पर बूट होता है और इसमें वीडियो कॉल के लिए 2MP का FHD वेबकैम दिया गया है. लैपटॉप में 3.5 एमएम हेडफोन जैक भी दिया गया है. लैपटॉप में साउंड के लिए स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं. कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो इसमें वाई-फाई 5 और ब्लूटूथ 5.1 जैसे फीचर्स शामिल हैं.

Infinix Inbook Y1 Plus की कीमत

Infinix Inbook Y1 Plus के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,490 रुपये से शुरू होती है. वहीं, 8GB रैम + 512GB स्टोरेज की कीमत 32,490 रुपये है. हालांकि, पीएनबी बैंक क्रेडिट कार्ड ऑफर के साथ डिवाइसों को 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.

Leave a Reply

Required fields are marked *