Jaipur: महिला IAS को लौटना पड़ा राजस्थान; वापस लौटते ही विभाग ने किया एपीओ

Jaipur: महिला IAS को लौटना पड़ा राजस्थान; वापस लौटते ही विभाग ने किया एपीओ

राजस्थान कैडर की महिला आईएएस अफसर पूनम द्वारा नियमों के विरुद्ध अपना कैडर स्टेट राजस्थान से बदल कर बिहार करने की कोशिशों पर आखिरकार केंद्र सरकार, राजस्थान सरकार और बिहार सरकार ने ठुकरा दिया है।

IAS के नियमों के विपरीत दिए गए तर्कों को तीनों सरकारों ने नहीं माना और इसके बाद पूनम को वापस राजस्थान लौटना पड़ा है। राजस्थान लौटते ही कार्मिक विभाग ने उन्हें एपीओ(अवेटिंग फॉर पोस्टिंग ऑर्डर) कर दिया है। इस बारे में आईएएस पूनम कार्मिक विभाग ने अभी तक उनसे कोई स्पष्टीकरण नहीं मांगा है। होम कैडर बदलवाने के लिए अपील करना कोई गलती नहीं है। अपील तो की ही जा सकती है। अपील करने की कोई मनाही भी नहीं है। उन्होंने भी अपील ही की थी। अपील करने पर ही कई बार सरकार के नियमों में बदलाव भी होता आया है। वे लंबे अर्से से आईएएस अफसर हैं। वे स्वयं कार्मिक विभाग में भी पदस्थ रही हैं, नियमों को भलीभांति जानती हैं।

राजस्थान ही नहीं देश की ब्यूरोक्रेसी के इतिहास का यह अपनी तरह का पहला मामला बताया जा रहा है। आईएएस पूनम साल 2005 बैच की अफसर हैं और अक्टूबर 2016 से बिहार में डेपुटेशन पर गई थीं, वे अपना डेपुटेशन पीरियड पूरा होने के बाद भी राजस्थान नहीं लौट रही थीं।

इस बीच उन्होंने केंद्र, बिहार और राजस्थान सरकार से उनका कैडर राजस्थान से बदलकर स्थायी रूप से बिहार कर देने की अर्जी लगा दी। वे मूलत: बिहार की रहने वाली हैं।

मूलत: राजस्थान कैडर की आईएएस पूनम अपने गृह प्रदेश बिहार के कैडर में ही नियुक्ति चाहती थीं, जबकि भारत सरकार या संबंधित प्रदेश राजस्थान व बिहार के नियमों में ऐसा कोई प्रावधान ही नहीं है। पूनम ने खुद को बिहार कैडर अलॉट करने के लिए केंद्रीय कार्मिक व प्रशिक्षण मंत्रालय और राजस्थान के कार्मिक विभाग को आवेदन किया था।

यूं रहा आईएएस पूनम का पिछले साढ़े छह साल का सफर

आईएएस पूनम साल 2016 में डेपुटेशन पर बिहार चली गई थीं। उन्हें यह डेपुटेशन 3 साल के लिए मिला था। इस हिसाब से वह अक्टूबर 2016 से सितंबर 2019 तक वहां रह सकती थीं। उसके बाद उन्होंने कोरोना महामारी का हवाला देकर 1 साल के लिए अपना डेपुटेशन बढ़वा लिया।

केंद्र, राजस्थान व बिहार की सरकारों ने उन्हें विशेष परिस्थितियां देखते हुए यह इजाजत दे दी। फिर उनका कार्यकाल (डेपुटेशन) अक्टूबर 2020 में पूरा हो गया। इसके बाद उन्होंने फिर से कोरोना का हवाला देकर एक साल का डेपुटेशन और मांगा, लेकिन नहीं मिला। तब उन्होंने कैट (प्राधिकरण) में शरण ली, जिसके बाद उन्हें फिर एक साल का डेपुटेशन कैट के माध्यम से मिल गया, लेकिन यह डेपुटेशन भी अक्टूबर 2021 में खत्म हो गया था।

पूनम अब तक बिहार में ही थीं। उन्होंने अपना परिवार भी पटना (बिहार) ही शिफ्ट कर लिया था। वे बिहार के सारण शहर में कमिश्नर के पद पर कार्यरत थीं।

पूनम राजस्थान में बीकानेर, सवाई माधोपुर, डूंगरपुर और बूंदी जिलों में कलेक्टर भी रही हैं।

कार्मिक विभाग ने केंद्र के कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग और बिहार राज्य सरकार को अपनी आपत्ति भी दर्ज करवाई। विभाग के मंत्री होने के नाते इस मामले की जानकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी दी गई थी। कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव हेमंत गेरा ने इस संबंध में पूरा प्रकरण विस्तार से तैयार किया।

नियमानुसार अधिकतम पांच साल तक रह सकते हैं होम स्टेट में

भारत सरकार के स्पष्ट नियम हैं कि कोई भी आईएएस या आईपीएस अफसर अपने सर्विस कैडर से होम स्टेट जा सकता है, लेकिन ऐसा पूरी सर्विस के दौरान कुल मिलाकर अधिकतम 5 साल के लिए हो सकता है। यह अलग-अलग अवधि (जैसे एक बार दो साल और एक बार तीन साल या एक-एक साल) में भी संभव है और लगातार एक साथ 5 साल तक भी।

इससे ज्यादा अवधि का कोई मामला पूरे देश में सामने नहीं आया है, जिसमें किसी आईएएस अफसर ने अपने ड्यूटी कैडर से होम स्टेट के कैडर में 5 साल से ज्यादा समय व्यतीत किया हो।

होम स्टेट में जाते रहे हैं अफसर, लेकिन तय समय से ज्यादा कोई नहीं रुकता

राजस्थान कैडर से हाल के सालों में फरवरी-19 से फरवरी-22 तक डॉ. रवि सुरपुर अपने होम स्टेट कर्नाटक में रहकर वापस आए हैं। उससे पहले साल 2009 में तमिलनाडु कैडर से हरसहाय मीणा अपने होम स्टेट राजस्थान में 3 साल रहकर वापस गए हैं।

साल 2015 आईएएस परीक्षा के टॉपर रहे अतहर आमिर खान भी फरवरी-2021 से अपने होम स्टेट कश्मीर गए हुए हैं। इसी नियम के तहत पूनम भी बिहार गई थीं।

युद्ध, भूकंप, आतंकवाद जैसी स्थितियों में नहीं बदला जाता कैडर

आईएएस-आईपीएस देश की ऐसी सेवाएं हैं, जिनके तहत जिस अफसर को जो भी स्टेट कैडर आवंटित होता है, उन्हें उसी स्टेट कैडर में सर्विस पूरी करनी पड़ती है। किसी दुश्मन देश के साथ युद्ध होने, भूकंप आने या आतंकवाद जैसी स्थितियों में भी कैडर स्टेट में बदलाव नहीं होता है।

ब्यूरोक्रेसी के जानकारों का कहना है कि 1980-85 से पहले कुछ स्तर के प्रावधान थे, जब युद्ध, आतंकवाद जैसी विषम परिस्थितियों में कुछ अफसरों का कैडर बदला गया हो। उसमें भी संसदीय समिति, राज्य सरकारों की अनुमति, प्रधानमंत्री की मंजूरी आदि होना जरूरी होता था, लेकिन बीते 30-35 सालों में यह प्रावधान भी खत्म हो गए हैं।

पति-पत्नी के कैडर के आधार पर बदला जाता है कैडर

आईएएस-आईपीएस की सेवा में पति-पत्नी अगर दोनों अफसर हों, तो उन्हें यह सुविधा दी जाती है कि वे दोनों एक ही स्टेट कैडर में स्थायी रूप से बदलाव करवा सकते हैं, लेकिन इसमें भी होम स्टेट कैडर नहीं दिया जाता।

जैसे किसी आईएएस अफसर को राजस्थान कैडर अलॉट हुआ है और उनकी पत्नी को महाराष्ट्र कैडर। ऐसे में पति को महाराष्ट्र या पत्नी को राजस्थान कैडर अलॉट किया जा सकता है, लेकिन अगर उनका होम स्टेट क्रमश: महाराष्ट्र व राजस्थान है तो फिर यह अलॉटमेंट भी नहीं हो सकता। यह नियम सभी आईएएस-आईपीएस अफसरों की जानकारी में हैं। इसके बावजूद आईएएस पूनम की इस तरह की मांग को ब्यूरोक्रेसी में बचकाने व्यवहार के रूप में देखा जा रहा है।

एक आईएएस गए थे अमेरिका, कभी वापस नहीं लौटे राजस्थान

राजस्थान में साल 2010-2012 के बीच एक और चर्चित मामला हुआ था, तब कर्नाटक के मूल निवासी बी. शरण नाम के एक आईएएस अफसर एक शिक्षण-प्रशिक्षण कार्यक्रम में अमेरिका गए थे। वे उसके बाद से आज तक वापस राजस्थान नहीं लौटे।

केंद्र सरकार व राजस्थान सरकार के स्तर पर कई बार नोटिस देने और पत्र व्यवहार करने के बावजूद वे वापस नहीं लौटे। आखिरकार भारत सरकार ने उनको सेवा से हटा दिया था। आईएएस पूनम भी अगर राजस्थान नहीं लौटती तो उन पर भी संभवत: यही कार्रवाई की जाती। आम तौर पर कोई आईएएस अफसर विदेश जाते हैं, तो वे सरकार से स्टडी लीव लेकर वहां किसी संस्थान में अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र जमा करवा कर जाते हैं। जैसे इन दिनों आरूषि मलिक, इंद्रजीत सिंह, राजन विशाल आदि अफसर गए हुए हैं। स्टडी लीव के लिए 2 से 3 वर्ष तक का समय मिलता है।

आईएएस अम्बरीश कुमार गए हुए हैं प्राइवेट सेक्टर में

आम तौर पर कोई साधारण सरकारी डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, कर्मचारी आदि तो सरकारी तंत्र में नौकरी करते हुए प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी या डेपुटेशन पर नहीं जा सकते हैं, लेकिन आईएएस अफसरों को कानूनन यह छूट मिली हुई है।

राजस्थान कैडर के एक आईएएस अफसर हैं अंबरीश कुमार। वे जुलाई-2020 से ईशा आउटरीच कोयम्बटूर (तमिलनाडु) में प्रोजेक्ट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। यह ईशा आउटरीच मशहूर दार्शनिक और संत जग्गी वासुदेव की संस्था है। आईएएस अंबरीश का मामला भी इन दिनों राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में चर्चा का विषय बना हुआ है। एक तरफ राजस्थान कैडर में 100 से अधिक पद आईएएस के रिक्त चल रहे हैं। ऐसे में प्राइवेट क्षेत्र में जाने की इजाजत किसी आईएएस को मिलना अजीब माना जा रहा है।

आईएएस पूनम की मांग मान ली गई होती, तो पूरे देश में एक खराब नजीर स्थापित होती

राजस्थान कैडर में अतिरिक्त मुख्य सचिव पद से रिटायर्ड हुए आईएएस अफसर रवि श्रीवास्तव और ए. के. सिंह ने भास्कर को बताया कि अगर किसी आईएएस अफसर की इस तरह की मांग मान ली जाए तो देश का प्रशासनिक ताना-बाना और शीर्ष प्रशासनिक सेवा की गरिमा व पवित्रता ही नष्ट होने का खतरा हो जाता। केंद्र, राजस्थान व बिहार सरकार ने ठीक कदम उठाया है। आईएएस की सेवा कोई राजनीतिक पद या कोई निजी व्यवसाय नहीं है कि कोई कहीं पर भी अपने हिसाब से नौकरी कर लें।

अगर इस मांग को केंद्र सरकार, राजस्थान सरकार और बिहार सरकार ने पूरा कर दिया (जो कि नियमों के तहत असंभव है) होता तो राजस्थान कैडर के 245 आईएएस अफसरों में से 185 आईएएस अफसर अपने-अपने होम कैडर (गृह प्रदेश) में चले जाते। ऐसा होने पर आईएएस-आईपीएस जैसी सेवाओं के लिए बीते 75 वर्षों में जो कैडर सिस्टम तैयार किया गया है वो खत्म हो सकता था।


 qcibhy
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *