उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बैटरी और मोटर चोरी करने वाला एक शातिर चोर पुलिस हिरासत से अदालत में पेश होने के दौरान फरार हो गया। पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार करने के बाद उसे रिमांड के लिए अदालत में पेश किया था। जहां अदालत के अंदर से चोर पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। अदालत में पुलिस हिरासत में लाये गए शातिर चोर के फरार होने के बाद उसे लेकर आये पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। शातिर चोर के अदालत से फरारी के बाद पुलिस महकमा काफी देर तक पूरे मामले को दबाये फरार हुए चोर की तलाश में जुटा रहा लेकिन पुलिस हिरासत से अदालत से भागा शातिर चोर पकड़ में नहीं आया। पूरे मामले में पुलिस अधिकारी अदालत से फरार हुए चोर की तलाश में कई टीमों को लगाकर उसकी जल्द ही गिरफ्तारी का दावा कर रहे है। वही लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई को लेकर पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे हुए है।
हरदोई के शाहाबाद कोतवाली पुलिस की हिरासत में खड़े जिस आरोपी को आप देख रहे हैं। यह आज पुलिसकर्मियों को चकमा देकर अदालत में पेश किए जाने के दौरान अदालत से ही फरार हो गया। दरअसल शाहबाद कोतवाली पुलिस ने खेड़ाबीवीजई के रहने वाले अरविंद को मुर्गा फार्म से बैटरी और मोटर चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। शातिर चोर के पास चोरी की बैटरी व्सा अन्य सामान बरामद हुआ था। जिसके बाद पुलिस हिरासत में शाहबाद कोतवाली से दरोगा राम लखन अवस्थी और एक सिपाही हरदोई में एसीजेएम द्वितीय की अदालत में पेश करने के लिए लाए थे। बताया जाता है कि पुलिसकर्मियों इसे रिमांड के लिए अदालत में पेश करने के बाद अदालत से बाहर खड़े हुए थे। इसी दौरान शातिर चोर पुलिस कर्मियों की नजरो में धूल झोकते हुए पुलिस की निगरानी को धता बताते हुए अदालत के अंदर से ही चुपचाप फरार हो गया और किसी को उसकी फरारी की भनक भी नहीं लगी। कुछ देर बाद जब पुलिसकर्मियों की नजर अंदर अदालत में पड़ी तो शातिर चोर को न पाकर अदालत में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने इधर-उधर तलाश की उसके बाद
पुलिस महकमा पूरे मामले को दबाये फरार चोर की तलाश में जुटा रहा। अदालत से पुलिस कर्मियों की लापरवाही से फरार हुए चोर के बाद अब पुलिस अधिकारी अदालत से फरार हुए शातिर चोर की तलाश में कटी टीम लगाकर उसकी जल्द ही गिरफ्तारी का दावा कर रहे है लेकिन जिन पुलिसकर्मियों की लापरवाही से शातिर चोर पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ उन पर कार्रवाई को लेकर पुलिस अधिकारी चुप्पी साधे है ।