New Delhi: विराट को प्रपोज कर चुकी क्रिकेटर को आया गुस्सा, बोलीं- हां मैं लेस्बियन हूं, ट्रोल्स की बोलती बंद

New Delhi: विराट को प्रपोज कर चुकी क्रिकेटर को आया गुस्सा, बोलीं- हां मैं लेस्बियन हूं, ट्रोल्स की बोलती बंद

नई दिल्ली: इंग्लैंड की पूर्व महिला विकेटकीपर बैटर सारा टेलर (Sarah Taylor) ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो उनका समलैंगिक होने का मजाक उड़ा रहे हैं. सारा ने हाल में सोशल मीडिया पर अपनी पार्टनर डियाना की प्रेग्नेंट होने की खबर साझा की थी. इस खबर से कई लोग खुश हुए तो कई लोगों ने इसपर जमकर मजे लेने शुरू कर दिए. सारा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक के बाद एक कई ट्वीट कर ट्रोर्ल्स की बोलती बंद करने की कोशिश की.

सारा टेलर ने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. सारा ने लिखा कि हां मैं लेस्बियन हूं और खुश हूं. सारा वही क्रिकेटर हैं जिन्होंने कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर विराट कोहली को प्रपोज कर चर्चा में थीं. सारा ने ट्वीट किया, ‘ मुझे नहीं पता था कि अपनी पार्टनर की प्रेग्नेंसी की खबर शेयर करने के बाद मुझे इन सवालों के जवाब देने होंगे. उम्मीद करत हूं कि कुछ सवालों के जवाब दे सकूंगी. आईवीएफ: एक अनजान शख्स की ओर से दान किया गया स्पर्म, जो दूसरों को अनूठा अवसर देता है. ‘

19 सप्ता बाद डियाना देंगी बच्चे को जन्म

सारा टेलर ने सोशल मीडिया पर पार्टनर डियाना के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि उनकी पार्टनर 19 सप्ताह बाद बच्चे को जन्म देंगी. इंग्लैंड की यह खिलाड़ी यहीं नहीं रूकीं, उन्होंने दूसरा ट्वीट जो किया उसमें लिखा, ‘ हां मैं समलैंगिक हूं. और बहुत लंबे समय से हूं. ये मेरे लिए कोई विकल्प नहीं है. मैं उससे प्यार करती हूं और खुश हूं. हम अपने बच्चे को बहुत प्यार देंगे.

मेंटल हेल्थ का हवाला देते हुए क्रिकेट से लिया था ब्रेक

सारा टेलर ने 2016 में मेंटल हेल्थ का हवाला देते हुए अनिश्चितकालीन ब्रेक ले लिया था. हालांकि उसके अगले साल यानी 2017 में उन्होंने विश्व कप में वापसी की. सारा ने उस विश्व कप में लगभग 50 की औसत से कुल 396 रन बनाए थे. सारा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 147 रन की बेहतरीन पारी खेली थी.


 d75ric
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *