नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर में 1 मार्च से खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज उमेश यादव को बेहद दुखत समाचार मिला. दिल्ली टेस्ट के बाद उनको पिता के निधन की खबर मिली जिसने उनको बुरी तरह से तोड़ दिया. 22 फरवरी बुधवार को उमेश यादव के पिता का निधन हुआ. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अपनी संवेदना जताई है और इस सीनियर खिलाड़ी की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है.
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव के पिता का निधन हो गया है. तिलक यादव ने 74 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. जानकारी के मुताबिक उमेश यादव के पिता का निधन बुधवार 22 फरवरी को शाम साढ़े छह बजे के करीब हुआ. आखिरी वक्त में टीम इंडिया के सीनियर गेंदबाज उमेश अपने पिता के पास ही था.
पिछले कुछ महीनों से उमेश यादव के पिता बीमार चल रहे थे. उनका इलाज एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा था. उम्र ज्यादा होने की वजह से उन्होंने डॉक्टर्स द्वारा किए जा रहे इलाज पर रिस्पॉन्ड करना बंद कर दिया था. पिता के बीमारी और इराज से जुड़ी तमाम बातें डॉक्टर्स ने उमेश यादव को बता दिया था. कुछ दिन पहले ही वो पिता को अपने घर नागपुर ले आए थे.
बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक ट्वीट करते हुए उमेश यादव के पिता के निधन पर संवेदना जताई. ट्वीट में लिखा गया, हमारी संवेदना आपके साथ है, सहयोग बना रहेगा और दिल से इस क्षति पर संवेदना प्रकट करते हैं. उमेश यादव ईश्वर इस दुख की घड़ी में आपको और आपके परिवार को हिम्मत दे. जीवन के इस मुश्किल वक्त में हम सभी आपके साथ खड़े हैं.