हैरी ब्रुक का कमाल, 9 पारियों में ही कांबली से लेकर गावस्कर तक को पीछे छोड़ा

हैरी ब्रुक का कमाल, 9 पारियों में ही कांबली से लेकर गावस्कर तक को पीछे छोड़ा

नई दिल्ली: हैरी ब्रुक (Harry Brook) ने टेस्ट की 9 पारियों में ही बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. उनसे पहले दुनिया का अन्य कोई बैटर ऐसा नहीं कर सका था. इंग्लैंड के 24 साल के खिलाड़ी ब्रुक ने अपनी पहली 9 पारियों में 800 से अधिक रन बना लिए हैं. इससे पहले अन्य कोई खिलाड़ी 800 रन तक नहीं पहुंच सका था. ब्रुक ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने 798 रन बनाए थे. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार से वेलिंगटन में शुरू हुआ. पहले दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 3 विकेट पर 315 रन बना लिए थे. इंग्लिश टीम 2 मैचों की सीरीज 1-0 से आगे चल रही है.

हैरी ब्रुक 184 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर डटे हुए हैं. यह उनके टेस्ट करियर का बेस्ट प्रदर्शन है. उनकी नजर पहले दोहरे शतक पर हैं. उन्होंने 169 गेंद का सामना किया है. 24 चौके और 5 छक्के लगाए हैं. वे 6 टेस्ट की 9 पारियों में अब तक 101 की औसत से 807 रन बना चुके हैं. 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाया है. यानी वे 7 पारियों में 50 से अधिक रन की पारी खेल चुके हैं. स्ट्राइक रेट 99 का है. वे पहली बार आईपीएल में खेलते हुए दिखेंगे. सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 13 करोड़ रुपये से अधिक में खरीदा है.

कांबली ने लगाए थे 4 शतक

हैरी ब्रुक से पहले यह रिकॉर्ड विनोद कांबली के नाम था. उन्होंने 9 पारियों में 100 की औसत से 798 रन बनाए थे. 4 शतक और एक अर्धशतक ठोका था. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर हर्बर्ट सटक्लिफ ने 780, पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने 778 और वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स ने 777 रन बनाए थे. ब्रुक अपने आंकड़े को आगे ले जाना चाहेंगे. गावस्कर ने भी इस दौरान 4 शतक और 3 अर्धशतक ठोका था.

हैरी ब्रुक ने इस मैच से पहले तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 61 मैच में 40 की औसत से 3690 रन बनाए थे. 10 शतक और 20 अर्धशतक लगाया. 194 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है. यानी वे अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक नहीं लगा सके हैं.


 lsosuy
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *