New Delhi: 27 साल की उम्र में संन्यास लेकर छोड़ा भारत, हुआ विदेशी टीम में शामिल, महिला टीम की हार पर BCCI को टैग कर किया कमेंट

New Delhi: 27 साल की उम्र में संन्यास लेकर छोड़ा भारत, हुआ विदेशी टीम में शामिल, महिला टीम की हार पर BCCI को टैग कर किया कमेंट

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत के खिलाफ 5 रन से रोमांचक जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट पक्का किया. हरमनप्रीत कौर की टीम को इस मुकाबले में हार मिली और उसके पहली बार खिताब जीतने का सपना एक बार फिर से टूट गया. पिछली बार ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को फाइनल में हराया था.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार 23 फरवरी को साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी महिला विश्व के आठवें एडिशन का पहला सेमीफाइनल खेला गया. पहले बल्लेबाज करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 172 रन का स्कोर खड़ा किया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 8 विकेट पर 167 तक ही पहुंच पाई. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अर्दशतक जमाया लेकिन दुभाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होकर वापस लौटी.

विश्व कप सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से मिली नजदीकी हार ने खिलाड़ियों समेत पूरे देश को मायूस कर दिया. हर जगह के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए संदेश आ रहे है. भारतीय टीम को अंडर 19 विश्व कप में चैंपियन बाने वाले उनमुक्त चंद ने भी महिला क्रिकेट टीम को बीसीसीआई के ट्विट हैंडल पर टैग करते हुए एक खास संदेश दिया. उन्होंने लिखा, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जो हासिल किया है उससे काफी ज्यादा गर्व महसूस कर रहा हूं. आपने पूरे देश के दिल जीता है. यह भारतीय महिला क्रिकेट के आगे आने वाले अच्छे दिनों की बस शुरुआत भर है.

27 साल में लिया भारतीय क्रिकेट से संन्यास

उनमुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट से अगस्त 2021 में संन्यास की घोषणा की थी. साल 2012 में भारत की अंडर 19 टीम की कप्तानी करते हुए उन्होंने टीम को विश्व चैंपियन बनाया था. घरेलू क्रिकेट में औसत प्रदर्शन की वजह से वो भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए. भारत में क्रिकेट करियर को छोड़ उन्होंने अमेरिका शिफ्ट होने का फैसला लिया और अब वो अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलते हैं.


 l9f2nx
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *