New Delhi: गदर मचाने आया 7,299 रुपये का स्मार्टफोन, पहाड़-सी बैटरी

New Delhi: गदर मचाने आया 7,299 रुपये का स्मार्टफोन, पहाड़-सी बैटरी

Infinix Smart 7 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इस मॉडल को पहले ग्लोबली लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इसकी बाकी खूबियां.

Infinix Smart 7 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 7,299 रुपये रखी गई है. फोन को ग्राहक फ्लिपकार्ट से 27 फरवरी से खरीद पाएंगे. इसे ग्रीन, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Infinix Smart 7 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसकी रैम को बढ़ाकर 7GB तक किया जा सकता है. इसी तरह स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. ये फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड XOS 12 पर चलता है.

इस नए स्मार्टफोन में 500nits पीक ब्राइटनेस और 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच IPS HD+ (1612x720 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें PowerVR GPU केसाथ Unisoc SC9863A1 प्रोसेसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए Infinix Smart 7 में डुअल-रियर कैमरा सपोर्ट दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है. साथ ही यहां एक 2MP का कैमरा भी मौजूद है.

साथ ही सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है. यहां फ्रंट में भी LED फ्लैश दिया गया है. फोन की बैटरी 6,000mAh की है और यहां USB टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग के लिए दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें डुअल-सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ 4.2 सपोर्ट और GPS सपोर्ट दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर यहां रियर में दिया गया है. यहां सॉफ्टवेयर बेस्ड फेस अनलॉक भी मौजूद है.


 u8zus8
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *