दिव्या अग्रवाल ने वापस की एक्स बॉयफ्रेंड की खानदानी ज्वेलरी, ट्वीट कर बोली- मैंने कभी नहीं मांगा, ना कभी पहना

दिव्या अग्रवाल ने वापस की एक्स बॉयफ्रेंड की खानदानी ज्वेलरी, ट्वीट कर बोली- मैंने कभी नहीं मांगा, ना कभी पहना

बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल अपने काम से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोरती हैं। दिव्या और वरुण सूद लंबे समय तक लिव-इन रिलेशनशिप में थे। दोनों जल्दी ही शादी करने का प्लान भी बना रहे थे, लेकिन पिछले साल मार्च 2022 में दोनों ने ब्रेकअप कर लिया और इसी के कुछ ही महीने बाद दिव्या ने अपने पुराने दोस्त अपूर्व पडगांवकर के साथ सगाई कर ली थी। अब इसी बीच वरुण की बहन ने दिव्या से अपने खानदानी गहने मांगे हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर काफी बहस छिड़ी हुई है।

वरुण की बहन ने दिव्या से वापस मांगा खानदानी गहने

दरअसल, कुछ दिनों पहले वरुण सूद ने अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर सवाल- जवाब सेशन किया। इस दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या आपने दिव्या को धोखा दिया है?। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि ‘मैंने नहीं भाई।’ इसी बीच वरुण की बहन अक्षिता सूद ने ट्विटर पर एक ट्वीट कर आरोप लगाया कि दिव्या अग्रवाल सूद परिवार के खानदानी गहने वापस नहीं कर रही हैं। इसके बाद वरुण की बहन ने सारे ट्वीट डिलीट कर दिए। हालांकि तब तक दिव्या ने वो ट्वीट पढ़ लिए थे।

दिव्या ने फोटो शेयर कर दिया जवाब

दिव्या ने 23 फरवरी की उस खानदानी ज्वेलरी को हाथ पर रखकर एक फोटो पोस्ट की और लिखा कि मैं ज्वेलरी वापस कर रही हूं। इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट में हाथ में किसेस चॉकलेट रखते हुए लिखा,किसेस के साथ। इसी बीच दिव्या ने एक फैन के कमेंट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, हां तो एक साल बाद याद आया? जीने दो भाई मेरी मैनेजर हॉस्पिटल में है। एक और रिप्लाई करते हुए लिखा, मुझे याद भी नहीं था। मैंने कभी उनसे मांगा नहीं। मैंने कभी उसे पहना भी नहीं। अब एक साल हो गए हैं।

Leave a Reply

Required fields are marked *