केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल गुरुवार शाम को चित्तौड़गढ़ आए थे। मंत्री गोयल यहां अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से आयोजित यूथ एंटरप्रेन्योर्स मीट प्रोग्राम के लिए आए थे। उन्होंने राजस्थान में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनने की बात कही। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि जो कुर्सी की चिंता करें, वह प्रदेश का विकास कभी भी नहीं कर सकता। उन्होंने चित्तौड़गढ़ किले की भव्यता का भी बखान किया। साथ ही अफसोस जताया कि दुर्ग देखने का मौका आज भी नहीं मिला।
मंत्री का अर्बन बैंक के चेयरमैन आईएम सेठिया सहित सभी बोर्ड मेंबर, कर्मचारी, भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। उन्होंने राजस्थान की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आपसी झगड़ों में बहुत व्यस्त है। उनको प्रदेश के विकास के लिए कोई भी समय नहीं है। मैंने वैसे भी कहा है कि वह अपनी परछाई ही देखते रहते हैं कि हम कल कहां रहेंगे, कल हमारा भविष्य कैसा था। परछाई देखने वाला नेता कभी भी निर्णायक और संवेदनशील हो ही नहीं सकता। जो कुर्सी की चिंता करें वह प्रदेश का विकास कभी भी नहीं कर सकता। राजस्थान की कांग्रेस मेरे हिसाब से पूरी तरह से फेल्ड पार्टी है। राजस्थान की सरकार जिसमें बजट किसने बनाया, कौन पेश कर रहा है, उनको यह भी नहीं पता कि मैं क्या कर रहा हूं। यह सरकार प्रदेश का हित नहीं कर सकती। प्रदेश के लोग दुखी है। एक बार फिर डबल इंजन की सरकार राजस्थान में जरूर आएगी।
चित्तौड़गढ़ दुर्ग के लिए बन सकता है पर्यटन का केंद्र
उन्होंने 23 साल पहले चित्तौड़गढ़ आने की बात कही। उन्होंने कहा कि पेलेस ऑन व्हील में कई जनवरी 2000 में अपने परिवार के साथ सफर कर रहा था। ट्रेन रुकी तो मैं कई प्रोफेसरों के साथ चर्चा में व्यस्त हो गया था। लेकिन मेरी पत्नी को चित्तौड़गढ़ दुर्ग देखने का मौका मिला। मुझे अफसोस है कि मैं चित्तौड़गढ़ घूम नहीं पाया। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ का किला सबसे बड़ा किला है और यूनेस्को में अपनी पहचान रखता है। उम्मीद है कि अगर केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ राज्य सरकार भी काम करे तो चित्तौड़गढ़ में पर्यटन बढ़ सकते हैं। साथ ही श्रद्धालुओं का भी स्थान बन सकता है।
राजस्थान सरकार खत्म कर रही है युवाओं के लिए रोजगार
मंत्री पीयूष गोयल ने राजस्थान के उद्योगों को बढ़ावा नहीं मिलने पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार पूरे राजस्थान में उद्योग जगत को भगाने में लगी है। अभी कुछ महीने पहले यहां के मुख्यमंत्री इन्वेस्टमेंट समिट के नाम पर इन्वेस्टर लोगों को बुला रहे थे। हमने सोचा राजस्थान में शायद कुछ निवेश आएगा। लेकिन जिस प्रकार का व्यवहार कांग्रेस का है उससे लगता है कि युवाओं के रोजगार का साधन ही राजस्थान से खत्म करते जा रहे हैं।
ऐसा माहौल रहा तो पिछड़ जाएगा राजस्थान
अगर निवेश नहीं आएगा, उद्योग नहीं आएगा तो चार्टर्ड अकाउंटेंट क्या करेंगे। यहां के युवा युवतियों को नौकरी कहां से मिलेगी। यहां पर डेवलपमेंट कैसे होगा। आखिर डेवलपमेंट वही होता है, जहां लोगों को अवसर दिखते हैं, जहां लोगों को इज्जत और प्यार से बुलाया जाता है। आप सोचिए अगर इस प्रकार का माहौल रहा तो राजस्थान में पिछड़ जाएगा। राजस्थान में भाजपा की सरकार ने 5 साल मेहनत कर जो विकास को दिशा दी थी, वह दिशाहीन हो जाएगा।