कानपुर में शुक्रवार को सपा विधायक इरफान सोलंकी को MP/MLA कोर्ट में पेश किया गया। मगर, जज के छुट्टी पर होने की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी। अब उनकी सुनवाई 4 मार्च को होगी। तभी आरोप तय होंगे। हालांकि कोर्ट से बाहर निकले इरफान काफी खुश मूड में दिखे।
उन्होंने अपने समर्थकों के अभिवादन का जवाब भी दिया। साथ ही जब उनसे मीडियाकर्मियों ने सवाल पूछा, तो उन्होंने मुस्कुराते जवाब दिया। उन्होंने शायरी कही, फानूस बनकर जिसकी हिफाजत हवा करे, वो शमा क्या बुझे जिसे रोशन खुदा करे। कानपुर में एक महिला के प्लाट पर कब्जा और उसके घर को आग लगाने के मामले में इरफान पर आरोप तय होने हैं।
फर्जी आधार कार्ड मामले में पेश हुए इरफान
सपा विधायक इरफान सोलंकी को शुक्रवार को महाराजगंज जेल से कानपुर की फास्ट ट्रैक कोर्ट लाया गया। यहां से उन्हें अगली तारीख 4 मार्च मिली है। इसके बाद उन्हें एक दूसरे मामले में पेशी के लिए ACMM तृतीय की कोर्ट लाया गया। यहां उन्हें फर्जी आधार कार्ड मामले में पेश किया गया।
इस मामले में आरोपी अम्मार इलाही की ओर से आरोप मुक्त किए जाने का प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिसके चलते कोर्ट ने सुनवाई के लिए 4 मार्च की तारीख तय कर दी है। इस मामले में रिजवान और मो. शरीफ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी कराई गई।
अगली तारीख पर आरोप मुक्त के एप्लिकेशन पर सुनवाई
अधिवक्ता गौरव दीक्षित और प्राची श्रीवास्तव ने बताया कि फर्जी आधार कार्ड मामले में आरोप तय होने थे। मगर, प्रार्थना पत्र आने से आरोप तय नहीं हो सके। अभी अगली तारीख पर आरोप मुक्त के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई होगी। बीते दिनों कोर्ट ने इरफान, रिजवान और मो. शरीफ की ओर से दाखिल आरोप मुक्ति की अर्जी को खारिज कर दिया था।
छावनी में बदली कानपुर कचहरी
इरफान की पेशी को देखते हुए कानपुर कचहरी को छावनी में तब्दील कर दिया गया। इस बार 50 महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। बॉर्डर से लेकर कोर्ट के बीच में तीन टीमें QRT की और अलग-अलग 8 प्वाइंट्स पर PAC को तैनात किया गया। दरअसल, पिछली पेशी के दौरान इरफान के समर्थकों के चलते व्यवस्था बिगड़ गई थी। इसीलिए इस बार सुरक्षा को पूरी तरह से चाक-चौबंद रखा गया। कचहरी के चारों तरफ भी PAC की तैनाती की गई। इसके अलावा कचहरी के आस-पास 6 इंस्पेक्टरों की ड्यूटी लगाई गई। इसमें दो इंस्पेक्टर और एक ACP विधायक के साथ मौजूद रहे।
महिला का घर फूंकने का आरोप
सीसामऊ विधानसभा से चार बार के विधायक इरफान सोलंकी जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी में रहते हैं। उनका प्लाट को लेकर पड़ोसी महिला बेबी नाज से विवाद चल रहा है। दोनों प्लॉट पर अपना होने का दावा कर रहे हैं। मामला कोर्ट में विचाराधीन है। बीते 7 नवंबर को इरफान और उनके भाई रिजवान के खिलाफ जाजमऊ थाने में महिला ने FIR दर्ज कराई थी। महिला का आरोप है कि उनकी गैरमौजूदगी में विधायक और उनके भाई ने प्लाट पर कब्जा करने की नीयत से उनका घर फूंक दिया था।
ग्वालटोली पुलिस ने इंस्पेक्टर अशोक कुमार दुबे की तहरीर पर इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी, नूरी शौकत, अशरफ अली उर्फ शेखू नूरी, इशरत, उम्मार इलाही उर्फ अली, अनवर मंसूरी, अख्तर मंसूरी और अली के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।