गरीब का सर्वस्व जलकर राख , साहब कह रहे नही हुई विशेष जनधन हानि

गरीब का सर्वस्व जलकर राख , साहब कह रहे नही हुई विशेष जनधन हानि

गरीब का सर्वस्व भस्म हो गया , गृहस्थी खाक हो गयी , मवेशी जल कर मर गए , अन्न , कपड़े लत्ते , बर्तन भड़बा सब राख , खुद दूर राजधानी में बैठे सीएम योगी आदित्यनाथ इस अग्निकांड का संज्ञान ले लेते हैं पर साहब कहते हैं कि विशेष धन जन की हानि नही हुई । जन हानि तो नही हुई वाकई में पर गरीब के पास जो भी जितना भी धन धान्य था वो सब तो खाक हो ही गया और जिस गरीब की कुल पूंजी ही भस्म हो गयी हो उसका जन और मन सब हानि स्वंयेव हो जाती है । साहब ने शायद उन गरीबों के इस कष्ट पर गौर नही किया या कह सकते हैं कि साहबों के लिए ये विशेष हानि की श्रेणी में आता ही नही ।

हरदोई जिले के बिलग्राम क्षेत्र में गंगा किनारे बसे कटरी बिछुइया गांव के एक छोर पर बने घर में अचानक आग लग गई। कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले उस आग ने एक-एक कर तकरीबन 86 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। जो-जो आग की चपेट में आया था, वह अपनी जान पर खेल कर अपनी घर-गृहस्थी को बचाने की कोशिश में जुट गया। हर तरफ कोहराम मचा हुआ था।  इस हादसे में कई मवेशियों के मरने की बात कही गई है। बताया गया है घंटों की मशक्कत के बाद भी आग पर काबू पाया नही जा सका था।

वही इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि कटरी बिछिया का प्रकरण है। सतीश यादव का घर था जिसके घर में से चूल्हे की आग से आग लग गई और उसके बाद उसी के क्रम में उस गांव के लगभग 86 घरों में आग लग गई। कोई विशेष जन धन हानि नहीं हुई है। एक व्यक्ति बसंत कुमार जले हैं वह सीएचसी बिलग्राम में भर्ती है बाकी स्थित कंट्रोल में है।



 gk8sq9
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *