अगर आप ऐपल वॉच पसंद करते हैं, लेकिन महंगी कीमत के चलते नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपको अब ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है. बाज़ार में ऐपल की महंगी वॉच की हमशक्ल सस्ती स्मार्टवॉच आ गई है.
ऐपल के आईफोन, स्मार्टवॉच, मैकबुक सभी प्रोडक्ट किसी स्टेटस सिंबल से कम नहीं हैं. जब भी हम ऐपल के किसी गैजेट या एसेसरीज़ का नाम सुनते हैं तो सबसे पहले दिमाग में इसका महंगा होना क्लिक करता है. यही वजह है ज़्यादातर लोग इसे पसंद तो करते हैं, लेकिन हर कोई इसे प्रीमियम होने की वजह से खरीद नहीं पाता है. अगर आपके साथ भी ऐसा है अब टेंशन लेने की कोई ज़रूरत नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि बाज़ार में ऐपल की हमशक्ल या यूं कहा जाए कि इसकी जुड़वा बहन आ गई है. यहां हम बात कर रहे हैं pTron Force X12N की.
कीमत की बात करें तो pTron Force X12N को 1,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है और यह मौजूदा समय में 1199 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है. वहीं दूसरी तरफ ऐपल वॉच की बात करें तो इसकी लेटेस्ट वॉच की कीमत 89,900 रुपये है, और इसकी सबसे कम दाम वाली वॉच की कीमत करीब 30,000 रुपये है. अगर सबसे कम दाम वाले से भी तुलना करें तो ये PTron वॉच आपको 20-30 गुना कम में मिल जाएगी.
pTron Force X12N में रोटेटिंग क्राउन के साथ रेकटैंगुलर 1.85-इंच TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें चेंज करने वाली सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ एक प्रीमियम एलोय मेटल केसिंग दी गई है. लुक की बात करें तो ये वॉच बिलकुल ऐपल वॉच अल्ट्रा की तरह दिखती है.
वॉच में 100 से ज़्यादा क्लाउड-बेस्ट वॉच फेस दिए गए हैं. इस वॉच में IP68 रेटिंग के साथ आती है, और ये वॉटरप्रूफ है. स्मार्टवॉच में 10 मीटर वायरलेस रेंज के साथ ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट शामिल है. ForceX12N एक बिल्ट-इन माइक्रोफोन और कॉन्टैक्ट सिंक के साथ स्पीकर और हैंड्स-फ्री कॉलिंग एक्सपीरिएंस के लिए एक डायल पैड के साथ आता है.
वॉच Android 8.0 और इसके बाद के वर्जन और iOS 9.1 और इसके बाद के वर्जन के सपोर्ट वाले डिवाइस के साथ कंपैटिबल है. pTron ने 3 घंटे की मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5 दिन तक की बैटरी लाइफ देने का वादा किया है. स्मार्टवॉच 5 बिल्ट-इन गेम्स, स्मार्ट हेल्थ और फिटनेस ट्रैकर्स, हार्ट रेट चेक, SpO2 ब्लड ऑक्सीजन, ब्लड प्रेशर चेक, स्लीप मॉनिटर, सेडेंटरी अलर्ट, स्टेप काउंट, कैलोरी बर्न और 8 स्पोर्ट्स मोड्स से लैस है.