बलरामपुर: डीएम ने बायोगैस प्लांट का किया निरीक्षण, 100 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण, पराली और गन्ने के वेस्ट से बनेगी बायोगैस

बलरामपुर: डीएम ने बायोगैस प्लांट का किया निरीक्षण, 100 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण, पराली और गन्ने के वेस्ट से बनेगी बायोगैस

बलरामपुर में डीएम डॉ. महेंद्र कुमार द्वारा 1 करोड़ 25 की लागत से डायट परिसर में निर्माणाधीन अध्ययन कक्ष एवं कॉन्फ्रेंस रूम और जिला कंबाइंड हॉस्पिटल में लागत रुपए 89 लाख से निर्माणाधीन होम्योपैथिक भवन का औचक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंने निर्माण सामग्री ईटा, मौरंग, सरिया आदि की गुणवत्ता को देखा, पीडब्ल्यूडी की प्रयोगशाला में ईट की गुणवत्ता की जांच के लिए टेक्निकल टीम को निर्देशित किया। कार्यदायी संस्था को निर्धारित समयावधि के भीतर कार्य पूर्ण की जाने का निर्देश दिया। इस दौरान डीएम ने डायट में संचालित अभ्युदय कोचिंग का निरीक्षण किया गया। उन्होंने छात्रों से पठन-पाठन की जानकारी प्राप्त की

2 रुपए प्रति किलो मिलेगा मूल्य

डीएम द्वारा ग्राम पंचायत सिरसिया तहसील बलरामपुर सदर में एग्रो इन्वायरमेंट द्वारा रुपए 100 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का निरीक्षण किया गया। कंपनी के इंजीनियर ने बताया कि पराली एवं गन्ने के वेस्ट से कंप्रेस्ड बायोगैस बनाई जाएगी। इसके लिए किसानों को 02 रुपए प्रति केजी पराली का मूल्य दिया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा विस्तारपूर्वक कंप्रेस्ड बायोगैस उत्पादन की जानकारी प्राप्त की गई।

किसानों को दी जाएं सुविधाएं

उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा सीएसआर के तहत किसानों को फर्टिलाइजर एवं अन्य सुविधाएं दिया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, डीईएसटीओ मोहम्मद नासेह, अपर डीईएसटीओ राजेश कुमार पटेल, डीडी कृषि प्रभाकर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम, जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा, उपायुक्त उद्योग राजेश पांडे व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


 q8npcn
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *