UP: मुआवजे की मांग को लेकर नोएडा में किसानों का हंगामा, रोकने पर पुलिस से भिड़े

UP: मुआवजे की मांग को लेकर नोएडा में किसानों का हंगामा, रोकने पर पुलिस से भिड़े

नोएडा में एक समान मुआवजे की मांग को लेकर गुरुवार को किसानों ने जमकर हंगामा किया। वे दादरी के विधायक तेजपाल नागर के घर का घेराव करने जा रहे थे, पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया। इस बात को लेकर किसान नाराज हो गए। पुलिस से उनकी धक्का-मुक्की हुई। किसान अपनी मांगों को लेकर अभी भी अड़े हुए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची है।

बता दें कि दो महीने से किसान एनटीपीसी दादरी पर धरना दे रहे हैं। उनकी मांग है किसानों को एक समान मुआवजा दिया जाए। उनके गांवों का विकास किया जाए। साथ ही उन्हें रोजगार, चिकित्सा और शिक्षा मुहैया कराई जाए।

Leave a Reply

Required fields are marked *