Rahul Gandhi ने मेघालय की संस्कृति को खत्म करने का भाजपा पर लगाया आरोप, TMC पर भी साधा निशाना

Rahul Gandhi ने मेघालय की संस्कृति को खत्म करने का भाजपा पर लगाया आरोप, TMC पर भी साधा निशाना

मेघालय विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार का दौर लगातार जारी है। 27 फरवरी को वहां विधानसभा के चुनाव होने हैं। 60 सीटों के लिए भाजपा, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच में जबरदस्त मुकाबला है। इसके अलावा क्षेत्रीय पार्टियां भी मैदान में हैं। आज कांग्रेस के लिए प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी ने भाजपा और तृणमूल कांग्रेस पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। उन्होंने भाजपा पर मेघालय की संस्कृति को खत्म करने का आरोप लगाया। शिलांग में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि भाजपा को मेघालय की भाषा, संस्कृति और इतिहास को नुकसान नहीं पहुंचाने देंगे। 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मेघालय के लोग टीएमसी की परंपराओं- पश्चिम बंगाल में हिंसा और घोटाले से वाकिफ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी ने गोवा चुनाव में बड़ी रकम खर्च की, वह भाजपा को जिताने के लिए मेघालय में भी यही कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा पर भी बात की। राहुल ने कहा कि हमने भारत जोड़ो यात्रा इसलिए की क्योंकि भाजपा और आरएसएस ने हर एक संस्था पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा कि चाहे वह संसद हो, मीडिया हो, नौकरशाही हो, चुनाव आयोग हो या न्यायपालिका, ये सभी संस्थान आरएसएस की विचारधारा के निशाने पर हैं।

नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा था कि मैंने संसद में भाषण दिया था और PM से कुछ सीधे सवाल पूछे थे। मैंने PM से अडानी के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा। मैंने एक तस्वीर भी दिखाई जिसमें PM मोदी, अडानी के साथ उनके विमान में बैठे हैं। उन्होंन साफ तौर कहा कि PM मोदी ने एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। राहुल ने कहा कि उन्होंने मुझसे एक प्रश्न पूछा और कहा कि मेरा नाम गांधी क्यों है, नेहरू क्यों नहीं? उन्होंने पूरी चर्चा को टाल दिया। आपने देखा कि PM मोदी जब भाषण देते हैं तो पूरे टीवी पर छा जाते हैं। लेकिन मेरा भाषण कहीं नजर नहीं आया और इसका कारण यह है कि इस देश की मीडिया को 2-3 बड़े उद्योगपतियों द्वारा नियंत्रित किया जाता है जिनके संबंध PM मोदी से हैं।


 f8rpql
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *