हाथरस: शादी समारोह से लौट रही प्राइवेट बस पलटी, 3 दर्जन से अधिक सवारियां घायल

हाथरस: शादी समारोह से लौट रही प्राइवेट बस पलटी, 3 दर्जन से अधिक सवारियां घायल

हाथरस के सिकंदराराऊ में शादी समारोह से लौट रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। अलीगढ़ रोड स्थित गांव रतनपुर के पास कोहरे के कारण वाहन को बचाने के चक्कर में बस खाई में पलट गई। इससे बस में सवार तीन दर्जन सवारियां घायल हो गईं।

घटना की सूचना पाकर कोतवाल अशोक कुमार सिंह दमकल और पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंच गए। बस को सीधा करने के लिए क्रेन मंगाई गई। आनन-फानन में कई एंबुलेंस लगाकर सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बस सिकंदराबाद जा रही थी।

बेटी की शादी के बाद लौट रहे थे

जानकारी के अनुसार पूरन चंद गुप्ता निवासी गांव जाहिदपुर बड़ौदा थाना सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर की पुत्री निशा गुप्ता की शादी हाथरस जनपद के गांव महौ में मंगलवार को हुई थी। बुधवार की सुबह शादी समारोह में आए लड़की पक्ष के लोग प्राइवेट बस से अपने गांव वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बस अलीगढ़ रोड स्थित गांव रतनपुर के पास पहुंची तो कोहरे में सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर बस सड़क के किनारे खाई में पलट गई।

एसपी ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल

इससे बस में सवार 3 दर्जन लोग घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को बस से बाहर निकाला। सूचना पाकर कोतवाल अशोक कुमार सिंह पुलिस बल और दमकल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। बस को सीधा करने के लिए क्रेन मंगाई गई। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ी से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से घायलों को अलीगढ़ एवं हाथरस रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय ने घटनास्थल का मुआयना किया और सीएचसी पहुंचकर डॉक्टरों से हालात की जानकारी ली।

एसपी ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल

इससे बस में सवार 3 दर्जन लोग घायल हो गए। आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को बस से बाहर निकाला। सूचना पाकर कोतवाल अशोक कुमार सिंह पुलिस बल और दमकल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। बस को सीधा करने के लिए क्रेन मंगाई गई। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ी से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से घायलों को अलीगढ़ एवं हाथरस रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पांडेय ने घटनास्थल का मुआयना किया और सीएचसी पहुंचकर डॉक्टरों से हालात की जानकारी ली।

Leave a Reply

Required fields are marked *