गंगा एक्सप्रेस वे का स्याह पक्ष , आलू बुए खेत से मिट्टी खोदने से मना किया तो पुलिस से उठवाया , क्षुब्ध किसान ने खुद काट लिया अपना गला

गंगा एक्सप्रेस वे का स्याह पक्ष , आलू बुए खेत से मिट्टी खोदने से मना किया तो पुलिस से उठवाया , क्षुब्ध किसान ने खुद काट लिया अपना गला

गंगा एक्सप्रेस वे हरदोई जिले के बड़े क्षेत्र से होकर गुजर रहा है जिसका निर्माण ठेका चर्चित अडानी ग्रुप की कम्पनी के पास है , अडानी ग्रुप ने ये काम हाइवे निर्माण से जुड़ी गुजरात की दो बड़ी कम्पनियों को दे रखा है और उन दोनों कम्पनियों ने स्थानीय स्तर पर काम बांट रखा है ठेकेदारों को । आये दिन इन ठेकेदारो की शिकायतें स्थानीय ग्रामीण करते रहते हैं पर चूंकि शासन सत्ता और अडानी का मामला है सो नक्कारखाने में तूती जैसी आवाजें दब जाती हैं । पर अब जब पानी सर से ऊपर से गुजरने लगा तब एक किसान ने ऐसा कदम उठा लिया जिससे ऊपर से लेकर नीचे तक खलबली मच गई है ।

सांडी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के खेत से गंगा एक्सप्रेसवे के लिए मिट्टी उठाए जाने का विरोध करने पर डायल 112 पुलिस थाने लाई थी जहां पर पुलिस कस्टडी में युवक ने अपनी ब्लेड से गर्दन काट कर आत्महत्या का प्रयास किया जिसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है

सांडी थाना क्षेत्र के चौधरियापुर गांव निवासी जगदीश के पुत्र रामधीरज के खेत में आलू की फसल खड़ी है गंगा एक्सप्रेसवे के लिए ठेकेदार उसके खेत से जेसीबी द्वारा मिट्टी उठा रहा था जिसका रामधीरज ने विरोध किया इसके बाद ठेकेदार ने मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी थी मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस उसे पकड़ कर थाने लाई थाने के अंदर पुलिस कस्टडी में ही राम धीरज ने अपनी गर्दन  ब्लेड से काटकर आत्महत्या का प्रयास किया जिससे थाने में हड़कंप मच गया ।

घायल अवस्था में आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडी में भर्ती कराया गया है रामधीरज ने बताया उसके खेत में आलू की फसल खड़ी है ठेकेदार खेत से फसल उखाड़ते हुए मिट्टी उठा रहा है फिलहाल थाने के अंदर पुलिस कस्टडी में युवक ने गर्दन काटकर आत्महत्या का प्रयास किया यह खबर इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।


Leave a Reply

Required fields are marked *