New Delhi: रवींद्र जडेजा ने तोड़ा पिता का सपना, शादी के लिए पुलिस तक से लिया पंगा

New Delhi: रवींद्र जडेजा ने तोड़ा पिता का सपना, शादी के लिए पुलिस तक से लिया पंगा

नई दिल्ली: रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने चोट के बाद खास अंदाज में वापसी की है. वे सर्जरी के कारण लगभग 5 महीने तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से उन्होंने वापसी की. बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा दोनों ही मैच में जीत के सूत्रधार रहे और प्लेयर ऑफ द मैच बने. पहले टेस्ट में उन्होंने 70 रन की बेजोड़ पारी खेलने के अलावा 7 विकेट भी लिए. वहीं दिल्ली में हुए दूसरे मैच में जडेजा को 10 विकेट मिले. वे 17 विकेट के साथ टॉप पर चल रहे हैं. तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाना है.

रवींद्र जडेजा के पिता सिक्यूरिटी एजेंसी में काम करते थे और उन्हें ऑर्मी ऑफिसर बनाना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. यानी जडेजा पिता का सपना पूरा नहीं कर सके. 2005 में मां की मौत ने रवींद्र जडेजा को अंदर तक हिला दिया था. वे क्रिकेटर तक छोड़ने की सोचने लगे थे. बाद में उनकी बहन ने उन्हें संभाला. वे 2008 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के उप-कप्तान थे. वहीं विराट कोहली टीम की अगुआई कर रहे थे. अभी दोनों दिग्गज क्रिकेटर साथ में सीनियर टीम की ओर से भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. रवींद्र जडेजा ने 2016 में रीवाबा सोलंकी से शादी की. शादी के दौरान हवाई फायरिंग की गई थी और पुलिस में इस मामले को लेकर शिकायत तक दर्ज कराई थी.

2009 में इंटरनेशनल डेब्यू

34 साल के रवींद्र जडेजा ने 2009 में इंटरनेशनल डेब्यू किया. वहीं 2012 में वे पहला टेस्ट खेलने उतरे. 2012 में एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. वे 2016 में गुजराज लाॅयंस से जुड़ गए, क्योंकि सीएसके पर 2 साल के लिए बैन लग गया था. बाद में वे फिर सीएसके टीम में आ गए. बेहतरीन प्रदर्शन के कारण एमएस धोनी ने रवींद्र जडेजा को सर कहना शुरू और उन्होंने इस नाम से पहचान भी बनाई.

आईपीएल 2022 से पहले उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स का कप्तान तब बनाया गया, लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद उन्हाेंने इस्तीफा दे दिया. इसके बाद उनके और धोनी के बीच विवाद की खबर आई. ऐसे में उनके टीम से रिलीज किए जाने की खबर थी. लेकिन सीएसके ने ऐसा नहीं किया और उन्हें एक बार फिर रीटेन किया. अब वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद आईपीएल 2023 में भी अपने प्रदर्शन को आगे ले जाना चाहेंगे.


 543cgy
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *