नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को इंग्लैंड से मिली हार की टीस जा नहीं रही है. पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का कहना है कि फाइनल में शाहीन अफरीदी को मैदान नहीं छोड़ना चाहिए था. अगर मैं उनकी जगह होता तो मर भले जाता पर बॉलिंग जरूर करता. फाइनल में शाहीन चोटिल हो गए थे और गेंदबाजी नहीं कर पाए थे.
शोएब अख्तर ने कहा, “टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अगर मैं शाहीन अफरीदी की जगह होता तो कभी घुटने नहीं टेकता. घुटनों की मरम्मत तो बाद में भी की जा सकती थी, लेकिन वह मौका कभी वापस नहीं आएगा.”
बकौल शोएब, “मैं उस वक्त इंजेक्शन लेता, दर्द की दवा लेता, लेकिन उन 2 ओवरों को जरूर फेंकता. मैं नीचे गिरता, फिर उठता, फिर से गिरता, दोबारा उठता…लेकिन गेंदबाजी जरूर करता. शोएब अख्तर ने कहा, लोग कहते कि तुम खत्म हो जाओगे, घुटना टूट जाएगा, मर जाओगे. मैं कहता कि मर जाना बेहतर है पर इस वक्त वर्ल्ड कप हाथ से नहीं जाना चाहिए. मैं पाकिस्तान का सबसे बड़ा सेलिब्रिटी और नेशनल हीरो बन जाता.”
‘बोलना आता नहीं, काहे के सुपर स्टार’
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के टीवी शो में कहा, “इस वक्त नेशनल टीम में कोई सुपर स्टार नहीं है. बाबर आजम और शाहीन अफरीदी का जिक्र आने पर रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा, कोई एक खिलाड़ी बताइए जो कैमरे के सामने सही तरह से बोल पाता हो. ना ही किसी को ठीक से अंग्रेजी आती है. खुद को प्रजेंट तक नहीं कर पाते हैं.
शोएब अख्तर ने कहा, “मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का चेयरमैन बनना चाहता हूं, ताकि सुपर स्टार बना सकूं. पहले 50 फिर 100, 200 और एक वक्त आएगा जब पाकिस्तान में 2000 क्रिकेट सुपर स्टार होंगे. मेरे चेयरमैन होने पर खिलाड़ी हर तरह से डेवलप होंगे. रमीज राजा की बाबत शोएब अख्तर ने कहा, लोग उनके काम से खुश नहीं थे.”