नई दिल्ली: सुनील गावस्कर का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरू होने के बाद अब भले ही खिलाड़ियों के बीच में पहले की तरह जुबानी जंग देखने को नहीं मिलती, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि उनके बीच प्रतिस्पर्धा खत्म हो गई है. जब भी 2 अच्छी रैंक वाली टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं तो आपको प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है.
सुनील गावस्कर ने कहा, 6 हफ्तों तक एक साथ रहने और एक ही ड्रेसिंग रूम शेयर करने से खिलाड़ियों को एक-दूसरे को समझने का मौका मिला.आईपीएल में दुनियाभर के अलग-अलग कोनों से आए खिलाड़ी एक साथ खेलते नजर आते हैं. इसकी वजह से वर्ल्ड क्रिकेट में एकजुटता का भाव भी फैला है.
फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए करते हैं ऐसी हरकत
पाकिस्तानी के कई पूर्व क्रिकेटर अपने यूट्यूब चैनल के जरिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर अक्सर टीका-टिप्पणी करते रहते हैं. सुनील गावस्कर ने मिड डे में लिखे कॉलम में कहा, जो लोग इस खेल को फॉलो करते हैं उन्हें पता है कि ऑनलाइन माध्यम से कुछ भी बोलने से वह तुरंत लोगों की नजरों में आ जाएंगे. जब भी वे भारतीय खिलाड़ियों को लेकर कुछ टिप्पणी करते हैं तो उन प्लेयर्स के फैंस इस पर रिएक्ट करते हैं. गावस्कर ने कहा, सीमा पार के कई पूर्व खिलाड़ी ऐसा लगातार करते हैं. वे कहते हैं कि यह पाकिस्तानी खिलाड़ी अधिक बेहतर है. उन्हें अंदाजा होता है कि ऐसे बयानों पर भारत से तुरंत प्रतिक्रिया देखने को मिलेगी. ये सब वो अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए करते हैं.
28 मई को होगा फाइनल
आईपीएल के 16वें सीजन का शेड्यूल जारी हो चुका है. 31 मार्च को लीग का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. 28 मई को फाइनल मुकाबला होगा. 52 दिनों में 10 टीमों के बीच 70 लीग मैच खेले जाएंगे. उसके बाद प्लेऑफ के 4 मैच होंगे. टूर्नामेंट में कुल 74 मैच होंगे.