नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व बैटर विनोद कांबली (Vinod Kamble) का करियर उतार चढ़ाव भरा रहा है. टीम में वो काफी चुलबुले खिलाड़ी के रूप में जानें जाते थे. क्रिकेट जगत में कांबली को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के जिगरी यार के तौर पर भी जाना जाता हैं. हालांकि एक इंटरव्यू के दौरान कांबली ने यह कहा था कि सचिन अगर चाहते तो उनका करियर और ज्यादा लंबा हो सकता था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस घटनाक्रम के बाद सचिन और कांबली के बीच दूरियां भी देखने को मिली. एक वक्त ऐसा था जब तत्कालीन कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने कांबली को जमकर फटकार लगाई. इस घटना के बाद उनका मुंह बना रह गया.
यह वाक्या करीब ढाई दशक पुराना है. विरोद कांबली उन दिन टीम इंडिया में अकेले ऐसे खिलाड़ी हुआ करते थे जो काफी मस्ती और मजाक करते थे. अजय जडेजा भी कांबली का मस्ती-मजाक में काफी साथ देते थे. तब मोहम्मद अजहरुद्दीन के कंधों पर टीम की जिम्मेदारी थी. आमतौर पर अजहरुद्दीन को एक शांत मिजाज का कप्तान माना जाता था लेकिन एक बार वो विनोद कांबली पर खर्चा पानी लेकर चढ़ गए थे.
अजहरुद्दीन ने विनोद कांबली पर अपना पूरा गुस्सा निकाल दिया था. कांबली की यह बेइज्जती टीम मीटिंग के दौरान अन्य सभी क्रिकेटर्स के बीच में हुई थी. ऐसे में वो काफी शर्मिंदा हुए थे. यह वाक्या भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे का है. टीम में संजय मांजरेकर सीनियर क्रिकेटर के रूप में तब खेला करते थे.
संजय मांजरेकर ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि अज्जू भाई ने विरोद कांबली की जमकर क्लास लगाई थी. दरअसल, कांबली टीम मीटिंग में आने की जगह बाहर तफरी कर रहा था. टीम की मीटिंग से वो 10 मिनट तक गायब रहा और बाहर अपने हंसी मजाक के अंदाज में ही टाइम पास कर रहा था. कांबली जैसे ही मीटिंग में पहुंचे, अजहरुद्दीन का पारा चढ़ गया और उन्होंने कांबली की जमकर क्लास लगाई. अजहरुद्दीन ने कांबली के लिए इंग्लिश के मुहावरे ‘स्प्रिंग चिकन’ का इस्तेमाल किया था. जिसका मतलब होता है कि अब आप कोई यंग लड़के नहीं हो जो आप कुछ भी करेंगे. आप एक सीनियर खिलाड़ी हो.