नई दिल्ली: गर्मियों के मौसम में बिजली की समस्या बढ़ जाती है और बिजली की शॉर्टेज भी होने लगती है. गर्मी के मौसम में आए दिन होने वाली बिजली कटौती से बचने के लिए लोग इन्वर्टर का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, कई बार इन्वर्टर पर ध्यान ने देने से आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और उसमें समस्या आने लगती है. खासकर बैटरी की चार्जिंग की. ऐसे में आप इन्वर्टर की बैटरी घंटो चार्ज करते हैं, लेकिन फिर वह ज्यादा देर नहीं चल पाती है.
अगर आप भी अपने इन्वर्टर की बैटरी लगातार 4-5 घंटे बैटरी को चार्ज कर रहे हैं और वह 1 घंटे बाद ही खत्म हो जाती है, तो हो सकता है कि आपकी बैटरी का एसिड लेवल कम हो. आप घर बैठे-बैठे आराम से बैटरी का एसिड लेवल चेक कर सकते हैं.
क्यों जल्दी खत्म होती है बैटरी?
अगर आपके इनवर्टर की बैटरी घंटो चार्ज होने के बाद भी लंबा बैकअप नहीं दे रही है, तो सबसे पहले उसके एसिड लेवल को चेक करें. दरअसल, कई बार बैटरी में एसिड लेवल कम होने की वजह से बैटरी अधिक समय तक बैकअप नहीं देती है. बता दें कि बैटरी बैकअप कम होने का एकलौता कारण एसिड लेवल कम होना ही नहीं, बल्कि बैटरी पर अधिक लोड देने से भी बैटरी बैकअप कम हो जाता है. इतना ही नहीं बैटरी के टर्मिनल पर गंदगी जमने और बैटरी पर सीलन आने से भी बैटरी बैकअप कम हो जाता है.
कैसे मेंटेन करें बैटरी बैकअप?
अगर चाहते हैं कि आपके इन्वर्टर की बैटरी लंबे समय तक खराब न हो, तो इसके लिए जरूरी है कि आप बैटरी के एसिड लेवल का ध्यान रखें. एसिड लेवल चेक करने के लिए आप किसी एक्सपर्ट की भी मदद ले सकते हैं. इसके अलावा एसिड लेवल चेक करने के लिए एक खास किस्म का डिवाइस होता, जिसे आप किसी भी हार्डवेयर या बैटरी की दुकान से खरीद सकते हैं.
इसके अलावा इस बात का भी ख्याल रखें कि बैटरी पर अधिक लोड न पड़े. इन्वर्टर की बैटरी का बैकअप लंबे समय तक बनाए रखने के लिए समय-समय पर बैटरी की टर्मिनल की सफाई करते रहे हैं. इसके अलावा इन्वर्टर की बैटरी को सीलन वाली जगह पर न रखें.