बीती रात मुंबई में दादा साहेब फाल्के इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल 2023 का आयोजन हुआ। इस मौके पर आलिया भट्ट को फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और उनके पति रणबीर कपूर को फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। अब ज्यूरी के इस फैसले को फ्रॉड बताते हुए, एक्ट्रेस कंगना रनोट ने रणबीर-आलिया पर एक बार फिर निशाना साधा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कंगना ने दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड को गलत करार दिया। इनता ही नहीं उन्होंने बिना किसी का नाम लिए आलिया-रणबीर को डिजर्विंग एक्टर्स के अवॉर्ड छीनने के आरोप लगाए हैं।
नेपोटिज्म माफिया ने डिजर्विंग लोगों से सारे अवॉर्ड छीन लिए हैं।’
पोस्ट में कंगना ने लिखा- ‘अवॉर्ड सीजन की शुरुआत हो चुकी है। नेपोटिज्म माफिया फिर जीत गए। इन्होंने टैलेंटेड और डिजर्विंग लोगों से सारे अवॉर्ड छीन लिए हैं।’
कंगना ने मृणाल- ऋषभ शेट्टी के परफॉर्मेंस को बताया बेस्ट
कंगना ने आगे लिखा- साल 2022 में ये कुछ ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। ऋषभी शेट्टी और मृणाल उनमें से एक हैं।
कंगना ने अपनी बनाई हुई बेस्ट एक्टर्स की लिस्ट जारी करते हुए बेस्ट डायरेक्टर के लिए एस एस राजामौली, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए अनुपम खेर और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए तब्बू का नाम मेंशन किया।
बॉलीवुड अवॉर्ड एक बड़ा धोखा है- कंगना
कंगना ने आगे लिखा- ‘बॉलीवुड अवॉर्ड बहुत बड़ा धोखा हैं। मुझे जब भी अपने शेड्यूल से टाइम मिलेगा। मैं डिजर्विंग एक्टर्स की लिस्ट बनाऊंगी। शुक्रिया।’
ट्रोलिंग का शिकार हुईं कंगना
आलिया- रणबीर पर निशाना साधने की वजह से कंगना खुद ट्रोलिंग का शिकार हो गईं। लोगों ने कंगना को उनकी फिल्म धाकड़ याद दिलाई, जो बॉक्सऑफिस पर बूर तरह से पिट गई थी।
एक ट्रोलर ने कहा- साल की सबसे खराब फिल्म होने का अवॉर्ड, आपकी फिल्म धाकड़ भी एक अवॉर्ड डिजर्व करती है। एक अन्य यूजर ने लिखा- लगता है आपने खुद के अवॉर्ड बांटने शुरू कर दिए हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- धकड़ इस सदी की सबसे फिल्म है।