बीमार होने के कारण काम पर नहीं पहुंची, बॉस ने निकाला नौकरी से, अब मालिक पर लगा 3 लाख रुपये का जुर्माना

बीमार होने के कारण काम पर नहीं पहुंची, बॉस ने निकाला नौकरी से, अब मालिक पर लगा 3 लाख रुपये का जुर्माना

नई दिल्ली: ब्रिटेन (Britain) में एक गजब का मामला सामने आया है. बार-बार बीमार होने पर अपनी एक कर्मचारी को नौकरी से निकालना एक बॉस को महंगा पड़ गया. एक हेयर ड्रेसर पर महिला को नौकरी से निकालने पर कोर्ट ने 3 लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया है. दरअसल 25 वर्षीय सेलिन थोरली हेयरड्रेसर के रूप में काम करती थी. यूके के कार्डिफ विश्वविद्यालय में स्टूडेंट यूनियन में क्रिश्चियन डोनेली के एक्यूट बार्बर्स के लिए काम करने वाली सेलिन थोरली सोमवार को काम पर नहीं आई थी. इसके बाद उसे बाद बर्खास्त कर दिया गया था. यह घटना साल 2021 के अक्टूबर महीने की है.

ब्रिटिश मीडिया आउटलेट एक्सप्रेस डॉट यूके की एक रिपोर्ट के अनुसार हेयरड्रेसर मिस्टर डोनली ने शुक्रवार को थोरली को यह कहते हुए चेतावनी दी थी, ‘सोमवार को मुझे निराश न करें.’ दरअसल, वह थोरली उस सप्ताह के अंत में एक हैलोवीन हाउस पार्टी करने जा रही थी. इसके बाद सोमवार को उसने अपने मालिक को मैसेज किया कि वह बिस्तर से उठने में पूरी तरह से असमर्थ है और ऑफिस नहीं आ पाएगी. इसे देखते हुए डोनली ने उसे चेतावनी दी थी.

शुक्रवार के बाद सोमवार को थोरली सैलून पर नहीं पहुंची. उसने डोनली को मैसेज किया कि उसकी हालत बहुत ज्यादा खराब है और वह घर से बाहर निकलने की स्थिति में नहीं है. उसने डोलनी को लिखा ‘हे क्रिस मुझे पता है कि मेरी बात सुनने के बाद तुम मुझ पर गुस्सा करोगे. लेकिन इस वक्त मेरी हालत बेहद खराब है और मैं काम पर नहीं आ सकती. इसके लिए मैं तुमसे मांफी मांगती हूं.’ उसने आगे लिखा कि रविवार रात ही तबियत थोड़ी खराब लग रही थी और सोमवार सुबह उठने पर मुझे बीमार महसूस होने लगा.

इस मैसेज के जवाब में क्रिस डोनली ने लिखा कि तुम बीमारी का नाटक कर रही हो. इसके बाद डोनली ने थोरली को नौकरी से निकाल दिया. इसके पीछे कोर्ट में डोनली ने तर्क दिया कि थोरली का वीकेंड अच्छा रहा था फिर वह सोमवार को कैसे बीमार पड़ सकती है? डोनली ने कोर्ट को यह भी बताया कि हमेशा ही थोरली ने बाकी कर्मचारियों के मुकाबले ज्यादा छुट्टियां लीं. इस पर थोरली ने कोर्ट को बताया कि वह एंडोमेट्रियोसिस नामक बीमारी से पीड़ित है, जिसके कारण उसे हमेशा शारीरिक कमजोरी बनी रहती है. इसके बाद कोर्ट ने डोनली पर 3,453 पाउंड (3,44,204 रुपये) का जुर्माना ठोक दिया.


 2h5yg1
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *