46 बार रन आउट, सबसे आलसी क्रिकेटर कौन? फील्डिंग से बचने के लिए कभी दिया गया खास ऑफर

46 बार रन आउट, सबसे आलसी क्रिकेटर कौन? फील्डिंग से बचने के लिए कभी दिया गया खास ऑफर

नई दिल्ली: कहते हैं कि खेल में आलसी लोगों की जगह नहीं होती है. क्योंकि वहां सेकेंड में हार जीत का फैसला होता है. क्रिकेट जैसे खेल में खिलाड़ियों को काफी फूर्ती दिखानी होती है. बैटिंग या बॉलिंग के बाद क्रिकेटर्स को मैदान पर फील्डिंग में भी अहम रोल होता है. लेकिन इन सबके बावजूद कई क्रिकेट खिलाड़ी ऐसे रहे हैं जिन्हें लोग आलसी क्रिकेटर कहते हैं. उन्हीं में से एक हैं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) . इंजमाम जब खेलते थे तब वह अपने वजन और आलस को लेकर लोगों के बीच चर्चा के विषय बने रहते थे.

इंजमाम को दिया गया था ये ऑफर

अब सवाल ये है कि आखिर लोगों की ओर से क्यों उन्हें आलस का तमगा दिया गया? तो चलिए, हम आपको बताते हैं. पाकिस्तान की ओर से वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंजमाम 378 वनडे में 40 बार रन आउट हुए. इससे साफ पता चलता है कि दौड़कर रन लेने में इंजमाम ज्यादा विश्वास नहीं रखते थे.

टेस्ट क्रिकेट में जब कोई बैटर रन आउट होता है तो उसपर जमकर सवाल दागे जाते हैं. इंजमाम की बात करें तो वह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 6 बार रन आउट का शिकार हुए हैं. कुछ साल पहले इंजमाम को एक घरेलू मुकाबले में ऑफर दिया गया था कि यदि वह 100 रन की पारी खेलते हैं तो, उन्हें फील्डिंग के लिए ग्राउंड पर नहीं उतारा जाएगा. तब उनके लिए वहां चारपाई की भी व्यवस्था की गई थी.

इंजमाम उल हक का क्रिकेट करियर ऐसा रहा

इंजमाम उल हक के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 120 टेस्ट मैचों में 8830 रन बनाए हैं जिसमें 25 शतक और 46 अर्धशतक शामिल है. साथ ही 378 वनडे इंटरनेशनल मैचों में इंजमाम के नाम 11739 रन दर्ज हैं. भारी भरकम वजन वाले इंजमाम ने अपने क्रिकेट करियर में एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जिसमें उन्होंने 11 रन बनाए.


 aan6um
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *