नई दिल्ली: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. टीम इंडिया (Team India) अभी ऑस्ट्रेलिया से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज में (IND vs AUS) भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है. उसने शुरुआती दोनों टेस्ट जीतकर 2-0 की बढ़त भी बना ली है. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा है. ऐसे में हर मैच अहम है. इस बीच आईसीसी (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम को लेकर अपना अनुमान जारी किया है. इसके मुताबकि भारतीय टीम भी बाहर हो सकती है.
आईसीसी की ओर से जारी रिलीज के अनुसार, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 88.9 फीसदी फाइनल होने की संभावना है. वहीं ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खिताबी मुकाबला होने की संभावना 8.3 फीसदी है. वहीं भारत और श्रीलंका के बीच यह आंकड़ा 2.8 फीसदी का है. टीम इंडिया के दिल्ली टेस्ट जीतने के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. अब 3 टीमों में ही जंग हैं.
ऑस्ट्रेलिया पहले तो भारत दूसरे पर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट टेबल की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया की टीम 66.67 फीसदी अंक के साथ पहले और भारतीय टीम 64.06 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. भारतीय टीम 1 मार्च से इंदौर में शुरू हो रहे टेस्ट को जीत लेती है, तो वह टॉप पर पहुंच जाएगी और फाइनल में भी जगह पक्की कर लेगी. श्रीलंका की टीम अभी 53.33 फीसदी अंक के साथ तीसरे नंबर पर है.
दोनों मैच ड्रॉ हुआ तो श्रीलंका के पास मौका
ऑस्ट्रेलिया की टीम यदि अगले 2 टेस्ट भारत के खिलाफ ड्रॉ करा लेती है या जीत लेती है तो श्रीलंका के पास फाइनल में पहुंचने का मौका बन जाएगा. यदि दाेनों टेस्ट ड्रॉ हो जाते हैं, तो भारतीय टीम के अधिकतम 60.64 फीसदी अंक रहेंगे. वहीं श्रीलंका अपनी अंतिम सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों टेस्ट जीत लेता है, तो उसके 61.11 फीसदी अंक हो जाएंगे. हालांकि भारतीय जिस तरह से प्रदर्शन कर रही है, उसका फाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है.